0 अपर जिलाधिकारी ने धान खरीद की बैठक कर प्रगति के बारे में ली जानकारी
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने अपने कार्यालय मे धान खरीद के सम्बन्ध में बैठक की गयी। बैठक में डिप्टी आर0एम0ओ0 ने बताया कि अब तक 10617 किसानों 61880 मीट्रिक टन धान की खरीद किया गया हैं। धान खरीद अब तक 35000 किसानांे के द्वारा पंजीकरण कराया गया हैं। 82 प्रतिशत किसानों का भुगतान कर दिया गया हैं। क्रय केन्द्रो के द्वारा 89 प्रतिशत धान का उठान कर लिया गया हैं।
संस्थावार समीक्षा में पाया गया मण्डी समिति के द्वारा लक्ष्य के सापेक्ष खरीद न पाये जाने पर अपर जिलाधिकारी द्वारा कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये सचिव मण्डी समिति अहरौरा व मीरजापुर को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत खरीद करने का निर्देश दिया। समीक्षा में पी0सी0एफ0 संस्था सबसे अधिक धान उठान केन्द्रो से नही किया गया हैं। पी0सी0एफ0 के अभी 2352 मीट्रिक उठान हेतु अवशेष हैं।
अपर जिलाधिकारी ने जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 व ए0आर0कोआपरेटिव को निर्देश दिया कि अवशेष का उठान दो दिन के अन्दर करना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि प्रत्येक दशा में किसी भी केन्द्र पर दो दिन की खरीद से अधिक धान केन्द्र पर नही रहना चाहियें। चावल सम्प्रदान में सबसे खराब प्रगति मण्डी समित की रहने पर बढ़ाने का निर्देश दिया गया। मण्डी समिति के द्वारा अब तक मात्र 75 प्रतिशत का सम्प्रदान किया है जबकि जनपद का औसत 92 प्रतिशत हैं।
पी0एस0एस0 के द्वारा सबसे कम भुगतान करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अपर जिलाधिकारी ने कहा कि दो दिन के अन्दर भुगतान करते हुये लिखित रूप से अवगत कराने क निर्देश दिया गया। यू0पी0एस0एस0 व पी0सी0यू0 के द्वारा मीलो के साथ अनुबन्ध गारंटी की फाइल न लाने पर कड़े निर्देश देते हुये कहा कि गया कल फाइल के साथ उपस्थित होने का निर्देश दिया गया। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि केन्द्रो पर सम्पर्क टोकन रजिस्टर की एक्सल शीट में अद्यतन प्रविष्टि कर केन्द्रो पर चस्पा करने का निर्देश दिया गया।
अपर जिलाधिकारी ने कहा कि जिस केन्द्र पर एक कांटा है वहाॅ 100 मीट्रिक टन दो कांटा वाले केन्द्रो पर 120 मीट्रिक टन से अधिक धान केन्द्र पर शेष नही होना चाहियें। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी उप जिलाधिकारी को पत्र प्रेषित कर कहा गया कि वे अपने स्तर से धान खरीद की समीक्षा करते रहे। बैठक में पाया गया कि सदर व चुनार में नियमित समीक्षा नही हो रही है जिसके लिये उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि अपने स्तर से ए0डी0सी0ओ0, एम0ओ0 के साथ धान खरीद की नियमित समीक्षा करें। बैठक में डिप्टी0आर0एम0ओ0 धनंजय सिंह, ए0आर0कोआपरेटि, जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0, पी0सी0यू0, यू0पी0एस0एस0 सहित सम्बन्धित अधिकारी व संस्था के केन्द्र प्रभारी उपस्थित रहें।