News

डालमिया भारत ग्रीन विजन लिमिटेड ने सीमेन्ट उत्पाद इकाई की स्थापना हेतू क्रय किया भूमि, ₹ 660 करोड़ का करेगी निवेश

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक कर उद्यमियो की सुनी गयी समस्याए
मीरजापुर। 
 जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय उद्योग बन्धु की बैठक आहूत की गयी। जिसमें उद्यमियो की समस्याओ को सुनकर जिलाधिकारी द्वारा निस्तारण के निर्देश दिये गये। नवीन औद्योगिक आस्थान के सम्बन्ध में बताया गया कि ग्राम प्रधान अखिलेश्वर पाण्डेय द्वारा सेज हेतु चिहिन्त भूमि के अतिरिक्त ग्राम सभा देवरी तहसील मड़िहान में दूसरी भूमि आराजी सं0 100 जिसका क्षेत्रफल 26.225 हेक्टेयर उपलब्ध हैं। उपायुक्त उद्योग द्वारा बताया गया कि सम्बन्धित भूमि 20 हेक्टेयर महिला पी0ए0सी0 बटालियन एवं अवशेष भूमि ग्राम न्याय पंचायत को आवंटित कर दिया गया हैं।
उपायुक्त उद्योग ने जानकारी देते हुये बताया कि चुनार में एक हजार एकड़ भूमि चिहिन्त की गयी हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि एक और जमीन चिहिन्त करने का निर्देश दिया गया। गोसाईपुर विन्ध्याचल जर्जर रोड़ मरम्मत कराने एवं अतिक्रमण हटवाने के सम्बन्ध में बताया गया कि मेसर्स प्रभावती कैटिल फीड इण्डस्ट्रीज गोसाईपुर विन्ध्याचल, मीरजापुर के प्रो0 राजेन्द्र प्रसाद गुप्ता द्वारा प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया है कि मीरजापुर विन्ध्याचल स्थित मेन रोड़ एन0एच0-35 से प्लाट पर जाने का सिंगल रोड़ है, जो कि जर्जर होने एवं रोड के किनारे बसे लोगों द्वारा अतिक्रमण होने के कारण गाड़ियों के आवगमन में कठिनाई उत्पन्न हो रही है, जिसके कारण इण्डस्ट्री के कार्यप्रणाली में बहुत प्रभाव पड़ रहा है।
जिलाधिकरी ने कहा कि जर्जर रोड़ बनवाने एवं अतिक्रमण हटवाने के साथ एक सप्ताह में काम कार्य प्रारम्भ करें। अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया कि अनुस्मारक पत्र प्रेषित किया जाय। डालमिया भारत ग्रीन विजन लि0, ग्राम नेवादा तहसील लालगंज, जनपद मीरजापुर के सहायक महा प्रबन्धक श्री अशोक बोस द्वारा अवगत कराया गया है कि मेरी फर्म सीमेन्ट उत्पाद इकाई की स्थापना करना चाहती है जिसके लिए भूमि क्रय कर लिया गया है तथा मेरे द्वारा 660 करोड़ का निवेश किया जायेगा। श्री बोस द्वारा अवगत कराया गया है कि माह जुलाई-2022 में कन्वर्जन आफ लैण्ड यूज का आवेदन किया गया है,  स्वीकृत प्राप्त कर लिया गया हैं।
यह भी अवगत कराया गया कि वन, ग्राउण्ड वाटर, अग्नि शमन आदि विभागों से अनापत्ति प्रमाण-पत्र प्राप्त हो गया हैं। नवीन औद्योगि आस्थान पथरहिया में पोस्ट आफिस स्थापना के सम्बन्ध में बताया गया कि मण्डलायुक्त आवास के पीछे आफिस चल रहा है जिसे औद्योगिक स्थान में स्थापित कराने की चर्चा पर जिलाधिकारी ने उपायुक्त उद्योग को निर्देशित किया कि पोस्टर मास्टर से स्थलीय निरीक्षण कराते हुये कार्य प्रारम्भ करायें। औद्योगिक आस्थान पथरहिया में साफ सफाई के सम्बन्ध में अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद के द्वारा अवगत कराया गया कि नियमित साफ सफाई करायी जा रही हैं।
उपायुक्त उद्योग ने बताया ग्लोबल इन्वेस्टर समिति-2023 माह फरवरी में प्रस्तावित हैं। नई एम0एस0एम0ई0 के अन्तर्गत उद्यमियों को विभिन्न प्रकार के उत्पादन/लाभ दिये जाने का प्राविधान हैं। उ0प्र0 शासन द्वारा एम0एस0एम0ई के अन्तर्गत जनपद को 200 करोड़ निवेश कराने का लक्ष्य प्राप्त हुआ हैं। जिसमें 13 निवेशकों द्वारा कुल 179.17 करोड़ का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया हैं। जिसकों आपनलाइन निवेश सारथी पोर्टल पर फीड करा दिया गया हैं। नये निवेंशकों, औद्योगिक संगठनों के साथ बैठककर नई एम0एस0एम0ई पालिसी-2022 का प्रचार प्रसार कराते हुये जनपद में अधिक से अधिक निवेश कराने के लिये प्रयास किया जा रहा हैं।
।
पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र ने कहा कि उद्यमियों को यदि किसी प्रकार की कोई समस्या हो तो अवगत कराये उसका निस्तारण कराया जायेगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्र, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, उपायुक्त उद्योग श्री अशोक कुमार, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद अंगद गुप्ता, अधिशासी अभियन्ता विद्युत सहित सम्बन्धित अधिकारी व उद्यमी उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!