खेत-खलियान और किसान

पशु आरोग्य शिविर में 327 पशुओं का पंजीकरण कर किया उपचार

राजगढ़, मिर्जापुर।
क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुड़ी में पंडित दीन दयाल उपाध्याय पशु आरोग्य शिविर का आयोजन पशु पालन विभाग द्वारा किया गया। शिविर में कुल 327 पशुओं का पंजीकरण किया गया, जिसमे 110बड़े पशु और 220 छोटे पशुओं का उपचार किया गया, 30 पशुओं का बांझपन, 10 बधियाकरण और 5 कृत्रिम गर्भाधान निः शुल्क किया गया। मेले में पशुपालन घटक द्वारा 40 पशुपालकों का KCC farm भरा गया।
  मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान गुलाब मौर्या ने गौ पूजन कर मेले का उद्घाटन किया और पशु पालकों को ज्यादा से ज्यादा पशुपालन विभाग द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। मेले में निदेशक विंध्याचल मंडल डा वी सिंह द्वारा पशुओं में निः शुल्क चल रहे खुरपका व मुहपका टीकाकरण अभियान की जानकारी दी गई।
मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश कुमार द्वारा पशु पालकों को अपने पशुओं को छुट्टा ना छोड़ने व वर्गीकृत सीमेन के इस्तेमाल से बछिया वाला सीमेन इस्तेमाल करने की सलाह दी। पशु चिकित्साधिकारी डा मुदस्सिर अली द्वारा बांझपन निवारण के उपाय और डा आलोक पाण्डेय द्वारा हरे चारे की महत्ता के विषय में बताया गया। मेले में क्षेत्र पंचायत सदस्य और पशु मित्र सुजीत मौर्या ने पशुपालकों को एफएमडी का टीकाकरण किया गया। अजय कुमार, अरविंद कुमार, गामा शंकर, चंद्रमा यादव, बाबू लाल, रमेश गुप्ता आदि रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!