मिर्जापुर।
चुनार केंद्रीय वाणिज्य उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने बुधवार की देर शाम उस्मानपुर स्थित मिसेज इंडिया माय आइडेंटिटी वैशाली वर्मा के आवास पर पहुंच कर उनसे मुलाकात की और उनकी उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी। केंद्रीय मंत्री ने छोटे से कस्बे से निकल थाईलैंड के पटाया में हुई फैशन प्रतियोगिता में सफल रही वैशाली को क्षेत्र की बेटियों के लिए रोल माडल बताया।
उन्होंने उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि क्षेत्र के लोगों के लिए चुनार की बिटिया प्रेरणास्रोत हैं। वैशाली ने केंद्रीय मंत्री को अपनी प्रतियोगिता समेत अपनी पढ़ाई आदि के बारे में बताया और कहा कि डायटिशियन के रूप में वे आगे अपनी सेवाएं महिला कल्याण के लिए देती रहूंगी। इस दौरान विजय वर्मा, अवधेश वर्मा, राजेंद्र सिंह, समर्थ पटेल सहित बड़ी संख्या में अपना दल कार्यकर्ता मौजूद रहे।।