News

जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की  बैठक मे प्रभावी कार्यवाही के निर्देश

मिर्जापुर। 
             पुलिस अधीक्षक मीरजापुर संतोष कुमार मिश्र द्वारा पुलिस कार्यालय में जिला स्तरीय नारकोटिक्स समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में मादक पदार्थों के अवैध व्यापार पर नियंत्रण, ड्रग्स के संबंध में आसूचना का आदान प्रदान करने, पहचान व विनष्टीकरण, एनडीपीएस एक्ट के प्रावधान के संबंध में जनजागरुकता, दर्ज अभियोगो की विवेचनात्मक प्रगति के संबंध में गहन समीक्षा की गई। इस दौरान मादक द्रव्यों की बिक्री, सेवन, तस्करी, इसका दुरुपयोग और संलिप्त लोगो के विरुद्ध कार्रवाई के बिन्दु पर उपस्थित सभी सदस्यों को आपसी तालमेल और समन्वय के साथ कार्य करने हेतु निर्देश दिया गया और साथ ही निर्देशित किया गया कि पंजीकृत अभियोगो में गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। विशेष शाखा के पदाधिकारी सजगता के साथ लोगो के ऐसे कार्यों में संलिप्तता पर नजर रखें। मादक पदार्थों के निर्माण, बिक्री एवं उपभोग इत्यादि पर प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करने तथा आने वाले समय में प्रतिबंधित नारकोटिक्स/ड्रग्स के सेवन से प्रभावित इलाकों को चिह्नित करते हुए जन जागरण की रूप रेखा तैयार कर अभियान के तहत अधिक से अधिक लोगो को जागरूक करने हेतु निर्देश दिया गया।
                     बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति, असिस्टेंट कमिश्नर कन्ट्रोल जीएसटी वाई. श्रीनिवास, एसडीएम मीरजापुर भरत लाल सरोज, ड्रग इंस्पेक्टर मीरजापुर कुमार सौमित्र, अभिसूचना इकाई मीरजापुर सब-इंस्पेक्टर लल्लन खरवार सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!