जन सरोकार

मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में प्रदेश की एनडीए सरकार गरीब, असहाय वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर संकल्पित है: अनुप्रिया पटेल   

0 केंद्रीय मंत्री ने जरूरतमंदों को कंबल का किया वितरण
मिर्जापुर।
चुनार, कैलहट, नंदन वंदन पी. जी. कॉलेज के प्रांगण में कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्यमंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने बुधवार को गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया।
 
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि प्रदेश की एनडीए सरकार द्वारा गरीब, असहाय, निर्धन व विकलांग लोगों को ठंड से बचाव के लिए कम्बलों का वितरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एनडीए सरकार द्वारा तहसीलदार के नेतृत्व में लेखपालों के जरिए जरूरतमंदों को चिन्हित कर कंबल वितरित किया जा रहा है। आने वाले समय में ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ने की संभावना है। जिसके कारण प्रदेश की एनडीए सरकार द्वारा कंबल वितरण कार्यक्रम के तहत गरीब, निसहाय लोगों को कम्बल वितरण किया जा रहा है।
केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने कहा कि इस दौरान प्रदेश की एनडीए सरकार गरीब, असहाय वर्ग के कल्याण के लिए निरंतर संकल्पित है और प्रतिवर्ष जब भी सर्दी का मौसम आता है तो जरूरतमंदों को शीतलहर से बचाव के लिए सरकार एक परंपरा के अनुरूप निशुल्क कंबल वितरण के कार्यक्रम करती है और हमारी कोशिश होती है कि उत्तर प्रदेश के हर जिले कि कोने कोने में हर गांव में जो हमारा निर्धन असहाय वर्ग है, उसे सरकारी योजनाओं का लाभ अवश्य मिले। 
 श्रीमती पटेल ने कहा कि इससे पूर्व एक कार्यक्रम सिटी ब्लॉक में मैं करके आ रही हूं, वहां भी इसी प्रकार पांच सौ से ज्यादा जरूरतमंदों को निशुल्क कंबल वितरण किया गया। श्रीमती पटेल ने कहा कि हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि मिर्जापुर के हर ब्लॉक में जाएं और जरूरतमंदों को कंबल हम देने का काम करेंगे। 
कार्यक्रम के दौरान जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, भाजपा महामंत्री हरिशंकर सिंह, वरिष्ठ नेता रामाश्रय सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष अनिल सिंह, प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल, आईटी मंच प्रदेश महासचिव दुर्गेश पटेल, युवा मंच प्रदेश उपाध्यक्ष रामवृक्ष बिंद, ब्लॉक प्रमुख पुष्प कुमार सिंह, व्यापार मंच जिला अध्यक्ष अशोक पटेल, युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल, आईटी मंच जिला अध्यक्ष हेमंत कुमार बिंद, वरिष्ठ नेता अनिल सिंह पगड़ी, जिला उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान, नगर विधानसभा अध्यक्ष विजय शंकर केसरी व धनंजय सिंह पटेल, श्रीमती नमिता केसरवानी, श्रीमती अर्चना अग्रहरी, श्रीमती पूनम सिंह, जोन अध्यक्ष राजेश मौर्या, एडवोकेट संतोष कुमार विश्वकर्मा, वरिष्ठ नेता दौलत राम सिंह,वरिष्ठ नेता सूर्य प्रकाश और पप्पू पटेल,अरुणेश पटेल,इंद्रजीत सिंह, कमलेश सिंह, पटेल,अमूल्य सिंह पटेल,गौरव पटेल, अभिषेक सिंह, रविशंकर पटेल, सदानंद सिंह, मनीष सिंह पटेल, अजय पटेल, श्रवण मौर्या, संदीप पटेल,अरविंद सिंह पटेल, अजीत पटेल, गुड्डू मिश्रा, बिंदेश ओझा, गुड्डू मिश्रा, ग्राम प्रतापपुर प्रधान अशोक सिंह उर्फ रिंकू, ग्राम बेला प्रधान बेला देवी, ग्राम पचौरा प्रधान निर्मल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आभा पटेल, भाजपा मंडल अध्यक्ष आलोक पटेल, मंडल अध्यक्ष डॉक्टर विजय सिंह, विशेश्वरपुर माफी प्रधान सुरेश भारती, युवा मंच जिला महासचिव हर्षित पटेल, नसीम कुरैशी, आरिफ अली अंसारी, आमिर खान, आदि लोग उपस्थित रहें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!