खास खबर

बिना कार्रवाई के लौटा बुलडोजर, वन विभाग की जमीन पर कब्जा बरकरार

राजगढ़, मिर्जापुर।
    क्षेत्र के सुकृत वन रेंज अंतर्गत खीरी जंगल में कंपार्टमेंट नंबर 5 और 8 में वन विभाग की कई हेक्टेयर जमीन पर अवैध कब्जा कर झोपड़ी, मकान एवं जबरदस्त तरीके से खेती बाड़ी की जा रही है। वर्षों से जमे अवैध कब्जा धारियों को कई बार नोटिस एवं मुकदमा दर्ज कर वन विभाग कार्रवाई कर चुका है। लेकिन अभी तक अवैध कब्जा धारियों से वन विभाग अपनी जमीन खाली नहीं करा सका।
    बुधवार को सुबह सुकृत वन क्षेत्राधिकारी, लालगंज वन क्षेत्राधिकारी, चुनार वन क्षेत्र क्षेत्राधिकारी, बिंढमफाल वन क्षेत्राधिकारी तथा स्थानीय पुलिस बल एवं पीएसी के जवानों तथा महिला पुलिस बल का भारी-भरकम काफिला क्षेत्र से गुजर रहा था तो लोगों के बीच कौतूहल का विषय बना रहा। इतनी बड़ा फोर्स का एक साथ जाना देखकर लोग सकते में आ गए। क्षेत्र में कोई बड़ी अनहोनी होने की लोग चर्चा करने लगे।
    दोपहर के वक्त भारी पुलिस बल एवं वन अधिकारियों का काफिला बुलडोजर के साथ जंगल में प्रवेश किया। कई किलोमीटर उबड़ खाबड़ पगडंडियों से पैदल चलने के बाद लोग खीरी जंगल में पहुंचे। बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही थी तभी मौके पर सक्षम प्राधिकारी न होने से वन विभाग की जमीन को बगैर खाली कराए ही भारी पुलिस बल एवं बाबा का बुलडोजर वापस चला गया।
   इस संबंध में वन क्षेत्राधिकारी सुकृत रेंज आरके सिंह ने बताया कि तकनीकी कारणों के चलते कार्रवाई नहीं हो सकी आगे जल्द कार्रवाई करने की बात कही।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!