अपर जिलाधिकारी ने रात्रि में भ्रमण कर रैन बसेरा का किया निरीक्षण
मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/राव शिव प्रताप शुक्ल ने दिनांक 27.12.2022 को रात्रि में नगर पालिका परिषद, मीरजापुर के रैन बसेरा का निरीक्षण किया गया। रैन बसेरा घण्टाघर परिसर निरीक्षण के समय रैन बसेरा के केयरटेकर इस्माइल खान उपस्थित रहें। यहाँ पर कुल 10 लोगों के रूकने के लिए रजाई गद्दे, अलाव की व्यवस्था व प्रवेश पंजिका उपलब्ध पायी गयी, परन्तु कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन किये जाने संबंधित व्यवस्था सेनेटाइजर इत्यादि मौके पर नहीं पाया गया, जो आपत्तिजनक है।
यहाँ पर पेयजल की सुविधा भी उपलब्ध नहीं पाई गई। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, मीरजापुर को उक्त के संबंध में कई बार निर्देश दिए जाने के बावजूद व्यवस्थायें क्यों नहीं उपलब्ध कराई गई, इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 03 दिवस में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। रैन बसेरा बस अड्डा रोडवेज परिसर निरीक्षण के समय रैन बसेरा के केयरटेकर अखिलेख तिवारी उपस्थित रहे। यहाँ पर कुल 40 लोगों के रूकने के लिए रजाई गद्दे, अलाव की व्यवस्था व पेयजल की व्यवस्था समुचित पायी गयी. परन्तु कोविड प्रोटोकाल के नियमों का पालन किये जाने संबंधित व्यवस्था सेनेटाइजर इत्यादि मौके पर नहीं पाया गया, जो आपत्तिजनक है।
अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद,
मीरजापुर को निर्देशित किया जाता है कि व्यवस्थाएं कराकर मय फोटोग्राफ सहित आख्या प्रस्तुत करें। उक्त के अतिरिक्त पूर्व में भी अधिशासी अधिकारीगण को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने यहाँ रैपिड रिस्पान्स टीम बनाकर यह सुनिश्चित करायें कि रात्रि में कोई भी व्यक्ति खुले आसमान के नीचे सोता पाया जाये तो उसे रैन बसेरा में शिफ्ट करायेंगी। इसकी सूचना अभी तक अप्राप्त है। समस्त अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद/नगर पंचायत को निर्देशित किया जाता है कि आज सायं तक इसकी सूचना उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।