मिर्जापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने गुरुवार की दोपहर नगर के गंगा घाटो का स्थलीय निरीक्षण किया। गंगा के घटते जलस्तर को देखते हुये पालिका प्रशासन द्वारा घाटों पर शिल्ट हटाने का कार्य किया जा रहा है। गुरुवार को ओलियर घाट,पक्काघाट एवं दीवानघाट पर जमी शिल्ट की सफाई की जा रही है।जिसमे पालिका के कर्मचारियों द्वारा मैन्युअल और पंप मशीन लगाकर सीढ़ियों पर जमी शिल्ट को हटाने का काम कर रहे है। ईओ ने इस मौके पर कहा की गंगा के घटते जलस्तर को देखते हुये नगर के घाटो को क्रमवार शिल्ट हटाने का निर्देश दिया गया है।गुरुवार को पक्काघाट सहित अन्य घाटों पर टीम द्वारा शिल्ट हटाने का कार्य किया जा रहा है। शिल्ट ज्यादा जमा होने के कारण कर्मचारियों इसमें अभी तीन से चार दिनों का समय लगेगा।
प्रतिबंधित पॉलीथिन मिलने पर पच्चीस सौ का हुआ चालान
मिर्जापुर।
जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी एवं मुख्य सफाई निरीक्षक मनोज सेठ के नेतृत्व में पालिका टीम ने सिंगल यूज़ प्लास्टिक के खिलाफ नगर के संगमोहाल मंडी, संगमोहाल रोड पर में छापेमारी की कार्यवाही की। प्रतिबंधित प्लास्टिक रखने वाले कई दुकानदारों के खिलाफ जब्ती और जुर्माने की कार्यवाही करते हुये पच्चीस सौ रुपए का चालान भी वसूल किया गया। इस दौरान लोगो को कपड़े के झोले प्रयोग करने को लेकर जागरूक भी किया जा रहा था।