राजगढ़, मिर्जापुर।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर स्थित कोनभरूहवा गांव के मोड़ पर गुरुवार सायं बाइक के धक्के से साइकिल सवार वृद्ध की मौत हो गई! सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के कोनभरूहवा गांव मोड़ पर गुरुवार सायं करीब 6:00 बजे साइकिल सवार कोन भरूहवा गांव राधेश्याम मौर्य (56) पुत्र बेचन अपने साइकिल से पटेल नगर बाजार किसी काम से आए हुए थे घर वापस जाते समय मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर स्थित सब्जी मंडी के समीप मोड़ पर सोनभद्र की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बाइक से जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें साइकिल सवार वृद्ध राधेश्याम मौर्य की मृत्यु हो गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वही बाइक को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुट गई थी।