ड्रमंडगंज, मिर्जापुर। ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव निवासी श्रमिक की ट्राली पलटने से ट्राली के नीचे दबकर दर्दनाक मौत हो गई। भैसोड़ बलाय पहाड़ गांव निवासी 42 वर्षीय श्रमिक रामपति उर्फ गुंडे कोल गांव के ही एक व्यक्ति के ट्रैक्टर पर प्रयागराज जिले करछना स्थित ईंट भट्ठा से ट्रैक्टर ट्राली पर ईंट लादकर बृहस्पतिवार शाम को मध्यप्रदेश के रीवा जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव में उतारने जा रहा था।
जैसे ही ट्रैक्टर ट्राली अर्जुनपुर गांव में पहुंचा तो अचानक ट्राली का पहिया निकलकर बाहर हो गया। जिससे ट्राली असंतुलित होकर पलट गई ट्राली में बैठे श्रमिक रामपति उर्फ गुंडे कोल की ट्राली के नीचे दबने से दर्दनाक मौत हो गई वहीं साथ में बैठा एक अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गया। श्रमिक की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक के दो पुत्र और दो पुत्री हैं सभी अविवाहित हैं। मृतक श्रमिक मेहनत मजदूरी कर परिवार का जीविकोपार्जन करता था।