जन सरोकार

अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने जनसंवाद के दौरान जनपदवासियों की समस्याओं का किया निस्तारण

मीरजापुर। 


अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल ने गुरुवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया।
इस मौके शिकायती प्रार्थना पत्र, ज़मीन विवाद, प्रधानमंत्री राहत कोष से आर्थिक सहायता प्रार्थना पत्र के संबंध में ज्यादातर शिकायतें मंत्री जी के पास आईं।

वहीं, लालगंज क्षेत्र से काफी संख्या में आए हुए किसानों ने सिंचाई के संबंध में प्रार्थना पत्र देते हुए कहा कि लहंगपूर, रजवाहा, लालगंज में पानी की बहुत समस्या हैं। जिससे फसल कि सिंचाई करने में बहुत कठिनाई होती है। जिस पर केंद्रीय मंत्री श्रीमती पटेल ने आए हुए सभी किसानों व फरियादियों की समस्या सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया।

जनसंवाद के दौरान कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, राष्ट्रीय महासचिव रमाशंकर पटेल, पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्रीमती रेखा वर्मा, वरिष्ठ नेता हरिशंकर सिंह पटेल, ज्ञानचंद कनौजिया, आनंद सिंह पटेल, लाल बहादुर सिंह, कुलदीप पटेल, सुजीत पटेल, दुर्गेश पटेल, रामवृक्ष बिंद, अनिल सिंह पगड़ी, उदय पटेल, हेमंत बिंद, इंद्रेश सिंह, संजय उपाध्याय, राजकुमार पटेल, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, अखिलेश बिंद, मनीष पटेल, भगवान दास प्रजापति, रामदुलार प्रजापति, हर्षित पटेल, कुंवर बहादुर सिंह चौहान, नमिता केसरवानी, नसीम कुरैशी, आरिफ अली मंसूरी, आमिर खान आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!