क्राइम कंट्रोल

पुलिस मुठभेड़ में ₹ 50 हजार का ईनामिया अभियुक्त गिरफतार

0 थाना चुनार पर पंजीकृत हत्या के अभियोग से है सम्बन्धित
0 अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद

मिर्जापुर। 


दिनांकः28.12.2022 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पतार स्थित पहाड़ी पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव होने की सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारीगण द्वारा डॉग स्क्वाड व फील्ड यूनिट की टीम के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर जांच की गयी तो मृतक की पहचान श्यामसुंदर पुत्र बाधू मांझी निवासी बाघेड़ी पुरूषोत्तमपुर, थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-30 वर्ष के रूप में हुई।

मृतक के शव को कब्जे में लेकर तथा मृतक के बड़े भाई शंकर मांझी पुत्र बाधू मांझी के द्वारा दिये गये तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-386/2022 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया।
आज 30 दिसंबर शुक्रवार को इस मुकदमा से सम्बन्धित ₹ 50 हजार के ईनामिया अभियुक्त अशोक यादव पुत्र नखड़ु यादव निवासी जलालपुर माफी थाना चुनार जनपद मीरजापुर को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार कर कब्जे से 1 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 2 अदद जिंदा कारतूस बरामद कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

 

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!