पडताल

कमिश्नर की टीम ने राजगढ़ के देवपुरा एवं ददरा मुतलके रामपुर के विकास कार्यो का लिया जायजा

राजगढ़, मिर्जापुर।

आकांक्षात्मक विकास खंड राजगढ़ के देवपुरा ग्राम एवं ददरा मुतलके रामपुर में मंडलायुक्त मुथुकुमार के दिशा निर्देशन में अर्थ एवं सांख्यिकी उपनिदेशक रजनीश के अगुवाई में 4 सदस्य टीम ने दोनों ग्रामों के विद्यालय आंगनबाड़ी सेंटर स्वास्थ्य केंद्र एवं पंचायत विभाग के द्वारा लागू की गई योजनाओं की 100 बिंदुओं के ऊपर जिसमें शिक्षा स्वास्थ्य कुपोषण गांव में हो रहे निर्माण कार्य को देखकर उसका आकलन किया और मातहत अधिकारियों से योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने को कहा।
इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा सही आंकड़े पेश नहीं कर पाने पर गहरी नाराजगी जताई और कहा कि धरातल और कागजों के आंकड़ों में काफी अंतर है इसे सही किया जाए।

शुक्रवार को सबसे पहले आयुक्त देवपुरा ग्राम में पहुंचे और पंचायत भवन पर स्वास्थ्य विभाग और बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित योजनाओं के बारे में पूछना शुरू किया और पूछा कि नवंबर और दिसंबर महीने में कितने बच्चों का जन्म हुआ और उसमें कितने लड़कियां और कितने लड़के थे एनम द्वारा 62 महिलाओं को गर्भधारण करने की बात बताई गई पर कितने बच्चे और बच्चियां पैदा हुई नहीं बता पाई इसी प्रकार आंगनवाडी कार्यकत्री से पूछा गया मार्च से नवंबर तक कितनी गर्भवती धात्री महिलाएं पंजीकृत हैं तो उन्होंने 62 बताया और जब डेटा का मिलान किया गया तो 42 आ रहा था इस पर उपनिदेशक ने बाल विकास और स्वास्थ्य विभाग के डाटा में भारी अंतर पर नाराजगी जताई।

इसके बाद टीम ने गांव की गलियों को देखा और गुणवत्ता परक कार्य ना होने पर कड़ी नाराजगी जताई बाद में टीम ददरामुतलके रामपुर गांव में गई और वहां पर निर्माणाधीन पंचायत भवन और सड़कों को देखा पंचायत भवन में दरवाजा कम ऊंचा होने पर नाराजगी जताई और सड़क को खुदवा कर देखा तो मानक के अनुसार ठीक था इसके बाद शौचालय एवं रंभा देवी पत्नी के पी प्रसाद कोल एवं धर्मशिला पत्नी मनोज यादव के प्रधानमंत्री आवास को देखा और संतोष व्यक्त किया।

निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक सांख्यिकी ददरा पहाड़ी के प्राइमरी विद्यालय में गए जहां सबसे पहले उन्होंने शौचालय को देखा और शौचालय की ऊंचाई कम होने पर नाराजगी व्यक्त की इसके बाद कक्षाओं में जाकर बच्चों की गुणवत्ता परखी कक्षा 3 की बच्ची 7 का पहाड़ा तो सुना दी पर कक्षा पांच की बच्ची अर्पिता ऋषि और राजकुमार नहीं लिख पाई साथ में उन्होंने स्थानीय मान पूछा कोई बच्चा नहीं बता पाया जिस पर उन्होंने अध्यापिका से बच्चों पर ध्यान देने के लिए कहा इस अवसर पर अपर निदेशक फतेह बहादुर सिंह सतीश मलिक खंड शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश यादव एवं अन्य अधिकारी साथ रहे।

आशा और एनम की कार्यशैली पर हुए नाराज

उपनिदेशक सांख्यिकी स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर काफी नाराज हुए और उन्होंने कहा कि इन्हें विस्तृत ज्ञान की जरूरत है देवपुरा और ददरा पहाड़ी में आशा एवं और आंगनबाड़ी कार्यकत्री से पूछा कि पूरे राजगढ़ में कितनी महिलाओं को हिमोग्लोबिन की कमी है और महिलाओं में कितना हीमोग्लोबिन पाया जाना चाहिए इसकी जांच कैसे की जाती है कोई एनम और आशा नहीं बता पाई साथ ही उन्होंने इसकी जांच सभी महिला हेल्थ वर्करों को आनी चाहिए इस पर जोर दिया क्योंकि राजगढ़ में एनीमिया ग्रसित महिलाओं की संख्या अपेक्षा से ज्यादा है। इस अवसर पर उप निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर सुबोध कांत स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर पवन कश्यप डॉक्टर संतलाल ग्राम प्रधान इंद्रजीत सिंह बाबू नंदन यादव वीडियो रमाकांत संतोष कुशवाहा संजय सिंह अभय कुमार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

जेई आरईयस और एमआई के कार्यशैली पर नाराजगी जताई
ददरा पहाड़ी में आवास एवं पंचायत भवन के निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक ने कहा कि ब्लॉकों में तैनात जेई एमआई और आर यस कभी फिल्ड में नहीं जाते और घर बैठे कार्य कराते हैं यदि वे निरीक्षण स्थल को मौके पर जाकर देखें तो निर्माण कार्य मानक के अनुसार हो ।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!