मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों / वांछित / पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 30.12.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री-माधव सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री पर पंजीकृत मु0अ0सं0-171/2022 धारा 3(1)उ0प्र0गिरोहबन्द समाज विरोधी
क्रियाकलाप(निवारण)अधिनियम से सम्बन्धित ₹ 20-20 हजार के ईनामियां दो अभियुक्तों 1. निरंजन यादव 2.बबलू यादव पुत्रगण स्व0रामबली यादव निवासी अकसौली थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
आपराधिक कृत्य —
गिरफ्तार अभियुक्तगण पेशेवर एवं शातिर किस्म के वाहन चोरी करने के अभ्यस्त अपराधी हैं । जिनके विरूद्ध जनपद मीरजापुर व भदोही में चोरी सहित अन्य धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है । मीरजापुर पुलिस द्वारा पूर्व में इनके कब्जे से चोरी की 13 अदद मोटर साइकिल भी बरामद की जा चुकी है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
1.निरंजन यादव पुत्र स्व0रामबली यादव निवासी अकसौली थाना पड़री जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-22 वर्ष ।
2.बबलू यादव पुत्र स्व0रामबली यादव निवासी अकसौली थाना पड़री जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-24 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास —
अभियुक्त निरंजन यादव उपरोक्त —
1. मु0अ0सं0-144/2021 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0- 65/2022 धारा 411/413/414/419/420 /467/ 468/471 भादवि थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-76/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
4.मु0अ0सं0-81/2022 धारा 411/413/414/419/420 /467/468/471 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
5.मु0अ0सं0-85/2022 धारा 411/413/414/419/420 /467/468/471 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
6.मु0अ0सं0-171/2022 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
अभियुक्त बबलू यादव उपरोक्त —
1.मु0अ0सं0-144/2021 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0- 65/2022 धारा 411/413/414/419/420 /467/ 468/471 भादवि थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-76/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
4.मु0अ0सं0-81/2022 धारा 411/413/414/419/420 /467/468/471 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
5.मु0अ0सं0-85/2022 धारा 411/413/414/419/420 /467/468/471 भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
6.मु0अ0सं0-171/2022 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
7.मु0अ0सं0-175/2022 धारा 379/411 भादवि थाना औराई जनपद भदोही ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री- माधव सिंह मय पुलिस टीम ।