₹ 25 हजार के ईनामिया गैंगेस्टर एक्ट से सम्बन्धित एक शातिर अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों / वांछित / पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 31.12.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री-माधव सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री पर पंजीकृत मु0अ0सं0-171/2022 धारा 3(1)उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप(निवारण)अधिनियम से सम्बन्धित ₹ 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त विनय कुमार यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी चौहानपट्टी थाना पड़री जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर एवं शातिर किस्म का वाहन चोरी करने का अभ्यस्त अपराधी हैं । जिसके विरूद्ध जनपद मीरजापुर व प्रयागराज में चोरी सहित अन्य धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है । मीरजापुर पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 13 अदद मोटर साइकिल भी बरामद की जा चुकी है।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
विनय कुमार यादव पुत्र राम प्रसाद यादव निवासी चौहानपट्टी थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
आपराधिक इतिहास —
1.मु0अ0सं0-144/2021 धारा 379/411/413/414 भादवि थाना को0शहर जनपद मीरजापुर ।
2.मु0अ0सं0-65/2022 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भादवि थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
3.मु0अ0सं0-76/2022 धारा 379/411 भादवि थाना जिगना जनपद मीरजापुर ।
4.मु0अ0सं0-81/2022 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471भादवि थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
5.मु0अ0सं0-85/2022 धारा 411/413/414/419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना कछवां जनपद मीरजापुर ।
6.मु0अ0सं0-171/2022 धारा 3(1)उ0प्र0 गैंगेस्टर एक्ट थाना पड़री जनपद मीरजापुर ।
7.मु0अ0सं0-281/2022 धारा 379/411 भादवि थाना माण्डा जनपद प्रयागराज ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री- माधव सिंह मय पुलिस टीम ।
₹ 25 हजार का ईनामिया दहेज हत्या के अभियोग में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों / वांछित / पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः 31.12.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा-प्रेमशंकर तिवारी मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना को0कटरा पर पंजीकृत मु0अ0सं0-209/2022 धारा498ए,304बी भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम में वांछित चल रहा ₹ 25 हजार का ईनामियां अभियुक्त करतार पुत्र स्व0परमानन्द निवासी पक्कापुल थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए जेल भेजा जा रहा है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
करतार पुत्र स्व0परमानन्द निवासी पक्कापुल थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-26 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोग —
मु0अ0सं0-209/2022 धारा 498ए, 304बी भादवि व ¾ दहेज प्रतिषेध अधिनियम थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम —
प्रभारी निरीक्षक थाना को0कटरा- प्रेमशंकर तिवारी मय पुलिस टीम।
पिकअप वाहन से गो-तस्करी करने वाला अभियुक्त पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध तमंचा मय कारतूस तथा 07 राशि गोवंश व तस्करी में प्रयुक्त वाहन बरामद—
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध तथा गो-तस्करी करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाकर प्रभावी कार्यवाही करने के लिये जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को निर्देश दिये गये है।
निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः31.12.2022 को प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज-ज्ञानू प्रिया मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से पिकअप पर लादकर वध हेतु ले जाये जा रहे गो-तस्कर को रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन से कूद कर दो व्यक्ति भागने का प्रयास किये । थाना लालगंज पुलिस बल द्वारा इन्हे घेरकर पकड़ने का प्रयास किया गया तो एक व्यक्ति अन्धेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा तथा दूसरा व्यक्ति गिरफ्तारी से बचने हेतु अपने पास लिए असलहे से पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायर कर दिया । पुलिस द्वारा अपना बचाव करते हुए अभियुक्त को मौके पर गिरफ्तार किया गया । जिसने पूछताछ में अपना नाम पता पप्पू यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी बैरगाढ़ थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली बताया । गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा व एक अदद जिंदा कारतूस बरामद किया गया । मौके पर पुलिस द्वारा पिकअप वाहन की तलाशी ली गयी तो तस्करी हेतु क्रूरता पूर्वक बांधकर लादे गये 07 राशि गोवंश(03 राशि गाय व 04 राशि बैल) बरामद हुए । उक्त गिरफ्तारी,बरामदगी व पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-363/2022 धारा 3/5ए/8 गोवध निवारण अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम, मु0अ0सं0-364/2022 धारा 307 भादवि व मु0अ0सं0-365/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय/जेल भेजा गया तथा फरार अन्य गो-तस्कर की गिरफ्तारी हेतु टीमें प्रयासरत् है । गो-तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्याःUP 64 AT 6683 का वैध कागजाद प्रस्तुत न करने पर अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया ।
विवरण पूछताछ —
गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वह अपने भाई के साथ मिलकर कई वर्षों से गो-तस्करी का काम करते आ रहा है जो चन्दौली, प्रयागराज, भदोही व वाराणसी आदि जनपदों से गोवंश को कम दाम पर खरीदकर उन्हे पिकअप में लादकर छिपाकर बिहार ले जाकर महंगे दामों पर बेच देते है । बिक्री के पैसों से अपना व परिवार का खर्चा चलाते हुए जीवन यापन करते है । गिरफ्तार अभियुक्त एक पेशेवर एवं शातिर किस्म का अपराधी है जिसके विरूद्ध जनपद सोनभद्र व चन्दौली में गो-तस्करी के कई अभियोग पंजीकृत है तथा चन्दौली के थाना चकरघट्टा पुलिस द्वारा गैंगेस्टर एक्ट के तहत भी कार्यवाही की गयी है ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त —
पप्पू यादव पुत्र रामनरेश यादव निवासी बैरगाढ़ थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली, उम्र करीब-32 वर्ष ।
आपराधिक इतिहास —
1. मु0अ0सं0-37/2016 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना घोरावल जनपद सोनभद्र ।
2. मु0अ0सं0-40/2016 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना नवगढ जनपद चन्दौली ।
3. मु0अ0सं0-70/2016 धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली ।
4. मु0अ0सं0-133/2016 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली ।
5. मु0अ0सं0-34/2017 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना चकरघट्टा जनपद चन्दौली ।
6. मु0अ0सं0-363/2022 धारा 3/5A/8 गोवध अधिनियम व 11 पशु क्रूरता अधिनियम थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
7. मु0अ0सं0-364/2022 धारा 307 भादवि थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
8. मु0अ0सं0-365/2022 धारा 3/25 आयुध अधिनियम थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
विवरण बरामदगी —
• 07 राशि गोवंश (03 राशि गाय व 04 राशि बैल)
• गो-तस्करी में प्रयुक्त पिकअप वाहन संख्याःUP 64 AT 6683.
• एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक अदद खोखा व एक अदद जिन्दा कारतूस ।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम—प्रभारी निरीक्षक थाना लालगंज- ज्ञानू प्रिया मय पुलिस टीम ।
विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 02 शातिर चोर गिरफ्तार, कब्जे से चोरी की 08 अदद लोहे का इंगल, 03 अदद छड़ व 03 अदद ब्लेड(आरी) बरामद —
थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 31.10.2022 को वादी फतेहबहादुर सिंह इन्वेंसा कन्ट्रक्शन कम्पनी के प्रशासन अधिकारी (रेलवे) द्वारा अज्ञात के विरूद्ध रानीपुर से बिरोही के बीच गाटर(लोहे की राड़) चोरी करने के सम्बंध में e-FIR किया गया था। जिस पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-202/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया तथा दिनांकः 28.12.2022 को वादी राजीव कुमार पुत्र स्व0 रामदेव निवासी रामचन्द्र का पुरा नेवढिया थाना माण्डा, जनपद प्रयागराज के द्वारा थाना विन्ध्याचल पर शिवपुर के पास निर्माणाधीन पुल के पास से लोहे का फ्रेम चोरी करने के सम्बंध में लिखित तहरीर दी जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-229/22 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोरी की घटनाओं का संज्ञान लेते हुए प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को यथाशीघ्र अनावरण कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांकः31.12.2022 को उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा व उ0नि0 सूरजवली वर्मा मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त 1. विनोद कुमार पुत्र घुरहू 2.आशीष पुत्र श्रीचन्द निवासीगण शिवपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों की उपरोक्त दोनों अभियोगों में संलिप्तपता पायी गयी, जिनके निशानदेही पर चोरी की 08 अदद लोहे का इंगल, 03 अदद छड़ व 03 अदद ब्लेड (आरी) बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना विन्ध्याचल पर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण —
1. विनोद कुमार पुत्र घुरहू निवासी शिवपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर।
2.आशीष पुत्र श्रीचन्द निवासी शिवपुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर।
विवरण बरामदगी —
1- 08 अदद लोहे की इंगल।
2- 03 अदद लोहे की छड़ ।
3- 03 अदद ब्लेड (आरी)।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम —
उ0नि0 अजय कुमार मिश्रा चौकी प्रभारी अष्टभुजा।
उ0नि0 सूरजवली वर्मा थाना विन्ध्याचल मीरजापुर मय पुलिस टीम।
थाना लालगंज पुलिस द्वारा एक शातिर चोर गिरफ्तार —
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः13.10.2022 को वादी सुरेश मौर्या पुत्र जगतनारायण निवासी बरकछ थाना लालंगज जनपद मीरजापुर द्वारा घर के बाहर खेड़े ट्रैक्टर से बैटरी चोरी होने के सम्बन्ध में अज्ञात के विरूद्ध लिखित तहरीर दी गयी । जिसके आधार पर थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-291/2022 धारा 379 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए यथाशीघ्र घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी करने हेतु प्रभारी निरीक्षक लालगंज को निर्देश दिए गये । जिसमें पूर्व में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी की 03 अदद बैटरी बरामद की गयी थी तथा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये अन्य अभियुक्त की तलाश की जा रही थी कि आज दिनांकः31.12.2022 को उ0नि0 जितेन्द्र कुमार मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से शातिर चोर ओमप्रकाश पुत्र बृजलाल निवासी बरकछ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायलय/जेल भेजा गया।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः-
ओमप्रकाश पुत्र बृजलाल निवासी बरकछ थाना लालगंज जनपद मीरजापुर, उम्र करीब-23 वर्ष ।
पंजीकृत अभियोगः-
मु0अ0सं0 291/2022 धारा 379, 411 भादवि थाना लालगंज जनपद मीरजापुर ।
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः-
उ0नि0 जितेन्द्र कुमार थाना लालगंज मय पुलिस टीम ।