मीरजापुर।
भारतीय किसान यूनियन-जनपद शाखा मीरजापुर एवं जय जवान जय किसान जागरण मंच-मीरजापुर द्वारा किसानों को सिंचाई समस्या के सम्बन्ध में बैठक करने हेतु दिये गये प्रस्ताव के क्रम में मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभा कक्ष में कृषि विभाग एवं सिंचाई विभाग के अधिकारियों एवं किसान संघों के प्रतिनिधियों के साथ किसानों द्वारा उठाई गई समस्याओं पर गहन चर्चा की गयी, जिसमें किसानों द्वारा मुख्य रूप से सोन लिफ्ट कैनाल के तीनों पम्पों को पूरी क्षमता से चलाकर मिर्जापुर की टेल तक पानी पहंचाने की मांग की गई। इसके अतिरिक्त बेलवारी माईनर के पास भगवत राजवाहा में पूल निर्माण, बाण सागर परियोजना से जरगो बाॅध (चुनार) को पानी उपलब्ध कराये जाने, जरगो बांध से हुसैनपुर लिंक नहर परियोजना को षासन से स्वीकृत कराने इत्यिादि की मांग की गई। , सोन लिफ्ट कैनाल में जहाॅ 3 पम्प चलाना है, वहाॅ ट्रांसफार्मर खराब होने के कारण पूरी क्षमता से पानी लिफ्ट नहीं हो रहा है, के सम्बन्ध में जिलाधिकारी एवं मण्डलायुक्त द्वारा पैरवी करके ओबरा खण्ड से कार्य करवाने का आश्वासन दिया गया तथा भाईपुर फीडर की नहर जो बेलहर राजवाहा में मिलती है वहाॅ पर साइफन को खत्म करने की मांग पर अधिशासी अभियन्ता, सिंचाई खण्ड चुनार द्वारा बताया गया कि नहर बन्द होने के बाद सर्वे करके निर्णय लिया जायेगा। सभी बातों पर सम्बन्धित अधिकारियों से गहन चर्चा कर अधिशासी अभियन्ता-सिरसी बांध प्रखण्ड (जनपद नोडल), मीरजापुर नहर प्रखण्ड, सिंचाई खण्ड चुनार, सोन लिफ्ट कैनाल एवं बाण सागर नहर निर्माण के सम्बन्धित अधिशासी अभियन्ताओं को निर्देशित किया गया कि किसानों द्वारा बतायी गई समस्याओं का समाधान करने हेतु जहाॅ आवश्यक हो, आगणन/प्रस्ताव आदि तैयार करते हुए शासन को पे्रषित करें, जिसका पृष्ठांकन अधोहस्ताक्षरी एवं जिलाधिकारी को भी करें तथा जिन समस्याओं का समाधान जनपद स्तर से किया जाना अपेक्षित हो, उनका निराकरण कर अपनी विस्तृत आख्या एक सप्ताह के अन्दर अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें। श्री अषोक द्वारा बताया गया कि रैकरी, पियुरी में पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है, जिस पर अधिशासी अभियन्ता-विद्युत, अधिशासी अभियन्ता-लघु डाल नहर प्रखण्ड, अधिशासी अभियन्ता-सिरसी बांध प्रखण्ड तथा उप कृषि निदेशक की संयुक्त टीम गठित करते हुए निर्देषित किया गया कि मंगलवार दिनांक-03.01.2023 को चैधरी चरण सिंह पम्प कैनाल की संयुक्त जाँच कर अगले कार्य दिवस में अपनी फोटायुक्त आख्या उपलब्ध करायें। बताया गया कि विकास खण्ड पहाड़ी के चट्टर नदी पर चैकडेम निर्माण हेतु रामनगर सिकरी, कठिनई, कनौरा आदि ग्रामों में स्थाान उपलब्ध है, जिस पर सहायक अभियंता (लघु सिंचाई) को निर्देशित किया गया कि जाँच कर आख्या प्रस्तुत करें एवं प्रस्ताव में सम्मिलित करें। जरगो बांध के सुदृढ़ीकरण के कार्य हेतु धनराशि जो शासन स्तर से लम्बित है पर जिलाधिकारी महोदया से पैरवी कराने हेतु आश्वासन दिया गया। लोवर खजुरी के सुदृढ़ीकरण हेतु बी0एच0यू0 के सहयोग से सर्वे कराकर प्रस्ताव बनाने हेतु अधिशासी अभियन्ता-मीरजापुर नहर प्रखण्ड को निर्देशित किया गया। नरायनपुर में एन0पी0सी0 के हाईट बढ़ाने की परियोजना का सर्वे तथा भागवत राजवाहा के ऊपर जनहित में एक पुलिया बनाने की मांग पर आगणन बनाने हेतु निर्देशि दिया गया।
बैठक में उप कृशि निदेषक अशोक उपाध्याय, अधिषासी अभियंता लघु डाल नहर प्रखण्ड, अधिषासी अभियंता मीरजापुर नहर प्रखण्ड, अधिषासी अभियंता सिंचाई खण्ड चुनार, अधिषासी अभियंता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-05, यहायक अभियन्ता सिरसी बांध प्रखण्ड, सहायक अभियन्ता बाण सागर नहर निर्माण खण्ड-7, 8 व 10 के साथ ही भारतीय किसान यूनियन-जनपद शाखा मीरजापुर एवं जय जवान जय किसान जागरण मंच-मीरजापुर के प्रदेश उपाध्यक्ष, प्रदेश महा सचिव, जिलाध्यक्ष, जिला महासचिव, युवा जिलाध्यक्ष एवं अन्य सम्मानित किसान उपस्थित रहे।