News

अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 7 पुलिसकर्मियों को एसपी ने दी विदाई

मिर्जापुर। 

शनिवार को पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा पुलिस कार्यालय में पुलिस विभाग में निरन्तर सेवा प्रदान करते हुए अपनी अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने वाले 7 पुलिसकर्मियों मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुरेन्द्र चौबे, उनि नापु- जयप्रकाश राम, उनि सपु- वीरेन्द्र सिंह यादव, उनि नापु- विनोद कुमार सिंह, उनि नापु- रामप्यारे सिंह, उनि नापु- रामाज्ञा चौबे, उनि नापु- मिथलेश कुमार सिंह को विदाई दी गयी। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले पुलिसकर्मियों से सेवाकाल के अनुभव के विषय में जानकारी कर विदाई समारोह में पुलिसकर्मियों को पुष्प माला पहनाकर, अंग वस्त्र भेंट करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर हर सम्भव मदद का भरोसा दिया गया तथा उनके सुखद, सफल एवं आनन्दमय भावी जीवन की कामना की गयी। इस  अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!