मीरजापुर।
अपना दल (एस) के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्राविधिक शिक्षा, उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री श्री आशीष पटेल ने रविवार को जनपद के सरदार पटेल चौराहा स्थित संसदीय जनसंपर्क कार्यालय में जनपद के विभिन्न हिस्सों से आये हुए लोगों से मुलाक़ात की एवं संबंधित अधिकारियों से बात कर लोगों की समस्याओं को तत्काल निस्तारण का निर्देश दिया। कैबिनेट मंत्री श्री पटेल ने आए हुए सभी जनता जनार्दन की समस्या सुनकर संबंधित विभाग व अधिकारी को त्वरित निस्तारण हेतु निर्देश दिया।
इस दौरान मंत्री श्री पटेल ने कहा कि प्रदेश, जनपद वासियों को नववर्ष की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि नया वर्ष सभी लोगों के जीवन में सुख, समृद्धि और खुशहाली लाए । नए वर्ष में सभी जीवन और कर्तव्य पथ पर सकारात्मक ऊर्जा के साथ आगे बढ़ें। उन्होंने कहा कि नववर्ष की इस बेला पर कहा कि नया वर्ष हमारे जीवन में नई उम्मीदें और सकारात्मक ऊर्जा साथ लेकर आता है।
जनसंवाद के दौरान कार्यवाहक जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद, आनंद सिंह पटेल, आनंद सिंह पटेल, रमेश सिंह पटेल, लाल बहादुर सिंह, कुलदीप पटेल, रविशंकर पटेल, सुजीत पटेल, दुर्गेश पटेल, रामवृक्ष बिंद, अनिल सिंह पगड़ी, उदय पटेल, हेमंत बिंद, अशोक कुमार पटेल, योगेश पटेल, तुलसीदास पाल, गुलाब बहादुर पटेल, इंद्रेश सिंह, संजय उपाध्याय, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, राजेश्वरी पटेल, सुनील कुमार पटेल, मुन्नार सिंह, मनीष सिंह पटेल, रविशंकर पटेल, अजय पटेल, शैलेश पटेल, हर्षित पटेल, गौरव पटेल, नसीम कुरैशी, आरिफ अली मंसूरी, संतोष कुमार पटेल, विकास मौर्य, अभिषेक पटेल, अंकित कुमार सिंह, शेषमणि बिंद, आमिर खान आदि अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।