0 श्रद्धालुओं की सुरक्षा के दृष्तिगत विन्ध्याचल क्षेत्र में रात्रि पैदल करते हुए आमजन, दुकानदारों व राहगीरों आदि से एसपी ने किया संवाद
0 सुरक्षा व्यवस्था का दिलाया एहसास
मिर्जापुर।
जाते हुए साल के मध्यरात्रि को पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा शासन के मंशानुसार नवबर्ष 2023 के अवसर पर जनपद के विन्ध्याचल क्षेत्रांतर्गत विभिन्न स्थानों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ पैदल गस्त/भ्रमण किया गया। नववर्ष के दौरान लाखो भक्तों ने मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया। प्रातकाल जबरदस्त ठंड के बाद भी मंगला आरती के साथ ही दर्शनार्थियों के द्वारा गगनभेदी जयकारों के साथ दर्शन पूजन का क्रम शुरू हो गया। जो मध्यान आरती तक लगातार चलताा रहा।
मध्यान आरती केेे बाद जैसे दर्शन पूजन का क्रम शुरू हुआ विंध्य धाम में भक्तों का हुजूूम उमड़ पड़ा। लोगों नेेेे दर्शन पूजन कर पूरे वर्षष के लिए मां विंध्यवासिनी से सुखमय जीवन का प्रार्थनाा किया।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में दुकानदारों, व्यापारियों, सर्राफा व्यवसायियों, महिलाओं, बच्चों, आने-जाने वाले व्यक्तियों एवं आम जन-मानस से वार्तालाप कर सुरक्षा का एहसास दिलाते हुए जनपद मीरजापुर में नवबर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने का भरोसा दिलाया गया। इस दौरान विन्ध्याचल क्षेत्र के सम्पूर्ण विन्धाचल क्षेत्र में भ्रमण/पैदल गश्त कर सुरक्षा का जायजा लेते हुए सभी सम्बंधित को नव बर्ष के दृष्टिगत माँ विन्ध्यावासिनी धाम क्षेत्र में दर्शनार्थिओं की सुरक्षा हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
नवबर्ष के शुभ अवसर पर जनपद मीरजापुर के विन्ध्याचल स्थित माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन के लिए स्थानीय व अन्य जनपदों के साथ-साथ गैर-राज्यों एवं देश-विदेश से लाखों की संख्या में दर्शनार्थियों का आगमन होता है जो जनपद में जगह-जगह रूककर माँ विन्ध्यवासिनी के दर्शन के लिए जाते है जिनकी सुरक्षा व्यवस्था, यातायात व्यवस्था, वाहन पार्किंग व्यवस्था तथा सुगम दर्शन पूजन की व्यवस्था हेतु पूरे क्षेत्र को सेक्टर व जोन में विभाजित कर आवश्यक पुलिस प्रबंध कर समुचित व्यवस्था की गयी है।
महिलाओं की सुरक्षा के दृष्तिगत एण्टीरोमियो टीम व गंगा जी में स्नान करने वालें श्रद्धालुओ की सुरक्षा हेतु गोताखोर की तैनाती की गयी है। सभी कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु सभी सम्बंधित को निर्देशित किया गया। भ्रमण/पैदल गश्त के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल सहित भारी संख्या में पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहे।