विन्ध्याचल मण्डल: मिर्जापुर, सोनभद्र, भदोही

उपभोक्ताओं के शत प्रतिशत बिलिंग, लम्बित आरसी वसूली, विद्युत चोरी रोकने व अन्य अनियितमतताओं पर अंकुश लगाने आवश्यक कदम उठाये: कमिश्नर डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0

0 मण्डलायुक्त ने जूम एप के माध्यम से विद्युत राजस्व वसूली में वृद्धि एवं लाइन हानियों को कम करने के उद्देश्य से तीनों जनपदों के अधिकारियों से की वार्ता 

मिर्जापुर।

मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल डाॅ मुथुकुमार स्वामी बी0 ने सोमवार को अपने कार्यालय से ही जूम एप के माध्यम से जिलाधिकारी मीरजापुर दिव्या मित्तल, सोनभद्र चन्द्र विजय सिंह व भदोही गौरांग राठी सहित विद्युत विभाग के अधिकारियों को विद्युत राजस्व वसूली में वृद्धि एवं लाइन हानियों में कमी किये जाने के सम्बन्ध में समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होने कहा विद्युत वितरण निगमों के अधिकारियो को निर्देशित करते हुये कहा कि विद्युत उपभोक्ताओं के शत प्रतिशत बिलिंग, लम्बित आर0सी0 की वसूली, विद्युत चोरी को रोकने एवं अन्य अनियितमतताओं पर अंकुश लगाने के लिये आवश्यक कदम उठाया जाय, ताकि राजस्व वसूली में वृद्धि हो सके एवं वाणिज्यिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण पैरामीटर्स यथा थ्रू-रेट में वृद्धि तथा लाइन हानि व ए0टी0एण्ड0सी0 हानि में कमी लायी जा सकें।

उन्होने कहा कि वितरण खण्डों के अधिकारियों के द्वारा राजस्व वसूली कार्य में अपेक्षित सुधार लाये जाने की आवश्यकता हैं ताकि निर्धारित, मासिक व वार्षिक लक्ष्यों को प्राप्त किया जा सकें। नवीन जिला विद्युत विकास निगम योजना के अन्तर्गत सार्वजनिक स्थलों पर जर्जर विद्युत तंत्रों सुद्धीकरण पर भी मण्डलायुक्त द्वारा बल दिया गया। उन्होने कहा कि योजनान्तर्गत नामित नोडल अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से चिहिन्त क्षेत्रो में विद्युत सुदृढ़ीकरण के लिये कार्य सुनिश्चित कराये तथा लम्बित आर0सी0 प्रकरणों से सापेक्ष अधिकाधिक वसूली किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इस दौरान कलेक्ट्रेट एन0आई0सी0 में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी चुनार नीरज पटेल, मड़िहान अश्वनी कुमार सिंह उपस्थित रहें।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!