क्राइम कंट्रोल

चोरी की मोबाईल के साथ स्टेशन रोड निवासी हिस्ट्रीशीटर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

मिर्जापुर।  

दिनांक- 03.01.2023 श्रीमान् अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ए. सतीष गणेश, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस. के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे अष्टभुजा प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्रीमती सुनीता सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशनो सर्कुलेटिंग एरिया एंव ट्रेनो में बढती चोरी की घटनाओ की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में उनि अभिषेक सिंह चौकी प्रभारी जीआरपी चुनार मय हमराह का अजहर खाँ चौकी जीआरपी चुनार व हे0का0 योगेश दुबे थाना जीआरपी मिर्जापुर के द्वारा मुखवीर कि सूचना पर रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नं 2/3 के पूर्वी छोर पर स्थित पानी की टंकी के पास बरगद के चबूतरे पर बहद थाना जीआरपी मिर्जापुर दिनांक 03.01.2023 को सुबह समय 7.45 बजे शातिर अरविन्द गुप्ता उर्फ अरविन्द अग्रहरि पुत्र स्वo विश्वनाथ गुप्ता निवासी रेलवे स्टेशन रोड थाना कोतवाली कटरा जिला मीरजापुर उम्र 54 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

 

अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 138/22 से सम्बन्धित एक अदद मोबाइल रेडमी कम्पनी का टचस्क्रीन बिना सिम चालू हालत मे IMEI No. (i) 864471046945513 (i) 864471046945521 अन्तर्गत धारा 380/411 भा0द0वि0 बरामद हुआ। जो पूर्व मे की गयी चोरी की घटना से सम्बन्धित है। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त अरविन्द गुप्ता उर्फ अरविन्द अग्रहरि उपरोक्त की गिरफ्तारी करते हुये सुसंगत धाराओ में चालान कर माननीय न्यायालय भेजा गया।

अभियुक्त का नाम पता-

अरविन्द गुप्ता उर्फ अरविन्द अग्रहरि पुत्र स्व0 विश्वनाथ गुप्ता निवासी रेलवे स्टेशन रोड थाना कोतवाली कटरा जिला मीरजापुर उम्र 54 वर्ष

 

1. अनावरित अभियोग-

मु0अ0सं0 138/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर

पंजीकृत अभियोग निल माल बरामदगी का विवरण-

अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 138/22 धारा 380/411 भादवि से सम्बन्धित 01 अदद मोबाइल रेडमी कम्पनी का टचस्क्रीन IMEI No. (i) 864471046945513 (ii) 864471046945521 अन्तर्गत धारा 380/414 भा0द0वि०

अपराधिक इतिहास- 1. मु0अ0स0 953/16 धारा 401 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर

2. मु0अ0स0 955/16 धारा 21 / 22 NDPS Act थाना जीआरपी मिर्जापुर

3. मु0अ0स0 252/11 धारा 41/109 सीआरपीसी थाना को0 कटरा जिला मिर्जापुर

4. मु0अ0स0 363 / 13 धारा 401 भादवि थाना जीआरपी इलाहाबाद

5. मु0अ0स0 228/18 धारा 401 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर 6. मु0अ0स0 167/18 धारा 328/379 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर

7. मु0अ0स0 226 /18 धारा 21/22 NDPS Act थाना जीआरपी मिर्जापुर

8. मु0अ0स0 819/11 धारा 323/504/506/325 भादवि थाना को0 कटरा जिला मिर्जापुर

9. मु0अ0स0 34/21 धारा 379/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर 10.मु0अ0स0 43/21 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर

11.मु0अ0स0 138/22 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी मिर्जापुर

 

बरामद शुदा माल की कीमत कुल कीमती लगभग 12000/- रुपये

अपराध करने की तरीका- रेलवे स्टेशन एवं ट्रेनो से यात्रा कर रहे यात्रियो के सामान की चोरी करना ।

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1. उ0नि0 अभिषेक सिंह प्रभारी चौकी जीआरपी चुनार, थाना जीआरपी मिर्जापुर

2. का0 अजहर खाँ चौकी जीआरपी चुनार

3. हे0का0 योगेश दुबे थाना जीआरपी मिर्जापुर

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!