क्राइम कंट्रोल

82 अदद पाउच अंग्रेजी शराब के साथ जौनपुर के शैलेन्द्र सिंह मिर्जापुर स्टेशन पर गिरफ्तार

मिर्जापुर। 

दिनांक- 03.01.2023 अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे ए. सतीष गणेश, पुलिस महानिरीक्षक रेलवे एस. के. सिंह, पुलिस अधीक्षक रेलवे अष्टभुजा प्रसाद सिंह, पुलिस उपाधीक्षक रेलवे प्रयागराज श्रीमती सुनीता सिंह के द्वारा रेलवे स्टेशनो सर्कुलेटिंग एरिया एंव ट्रेनो मे बढती चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं अपराधियो की गिरफ्तारी व बरामदगी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में उ0नि0 दिवाकर पाण्डेय मय हमराह हे0का0 विनय यादव, योगेश दुबे व का० दीपक तिवारी थाना जीआरपी मिर्जापुर के द्वारा मुखवीर कि सूचना पर रेलवे स्टेशन मिर्जापुर PF No. 3 के पश्चिमी छोर स्टेशन नाम पट्टीका के पास बहद थाना जीआरपी मिर्जापुर दिनांक घटना 03.01.2023 समय 01.55 AM बजे 01 शातिर अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम सराय चौहान थाना मुगरा बादशाहपुर जिला जौनपुर उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार किया गया।

 

अभियुक्त के कब्जे से पीठ पर टांगे लाल और ग्रे रंग के पिट्टू बैग में 82 अदद पाउच अंग्रेजी शराब जिस पर Bunty xxx GOLD RUM RARE BLEND OF HIGH QUALITY INDIAN RUM AND MATURED SPRIT NET CONTENT 180 ML लिखा है प्रत्येक की मात्रा 180ML.है बरामद हुआ। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त शैलेन्द्र सिंह के विरुद्ध मु0अ0स0 01/2023 धारा 60 आबकारी अधि0 पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।

अभियुक्त का नाम पता-

शैलेन्द्र सिंह पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम सराय चौहान थाना मुंगरा बादशाहपुर जिला जौनपुर उम्र 42 वर्ष

पंजीकृत अभियोग- मु0अ0स0 01 / 2023 धारा 60 आबकारी अधि0 थाना जीआरपी मिर्जापुर

 

माल बरामदगी का विवरण-

अभियुक्त के कब्जे से मु0अ0सं0 01/23 धारा 60 आबकारी अधि0 से सम्बन्धित 82 अदद पाउच अंग्रेजी शराब जिस पर Bunty xxx GOLD RUM RARE BLEND OF HIGH QUALITY INDIAN RUM AND MATURED SPRIT NET CONTENT 180 ML लिखा है प्रत्येक की मात्रा 180ML. है

अपराधिक इतिहास जानकारी की जा रही है। बरामद शुदा माल की कीमत कुल कीमती लगभग 10000/-रुपये अपराध करने की तरीका- शराब की तस्करी करना ।

 

गिरफ्तारी करने वाली टीम-

1. उ0नि0 दिवाकर पाण्डेय थाना जीआरपी मिर्जापुर 2. हे0का0 विनय कुमार यादव थाना जीआरपी मिर्जापुर

3. हे0का0 योगेश कुमार दुबे थाना जीआरपी मिर्जापुर

4. का0 दीपक तिवारी थाना जीआरपी मिर्जापुर

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!