मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में मंगलवार को प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री माधव सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना पड़री पर पंजीकृत मु0अ0सं0-171/2022 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रियाकलाप (निवारण) अधिनियम से सम्बन्धित ₹ 25 हजार के ईनामियां अभियुक्त चिरंजीव यादव उर्फ चिरंजीवी पुत्र स्व0अमरनाथ निवासी चौहानपट्टी थाना पड़री को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार अभियुक्त पेशेवर एवं शातिर किस्म का वाहन चोरी करने का अभ्यस्त अपराधी है। जिसके विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में चोरी सहित अन्य धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत है। मीरजापुर पुलिस द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की 13 अदद मोटर साइकिल भी बरामद की जा चुकी है। गिरफ्तार अभियुक्त
चिरंजीव यादव के खिलाफ पड़री, कच्छवा, जिगना, कोतवाली कटरा और कोतवाली शहर मे कई मामले दर्ज है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना पड़री माधव सिंह मय पुलिस टीम रहे।