मिर्जापुर।
राजगढ़ थाना क्षेत्र के दरवान एवं निकरिका गांव के पास से मंगलवार की सुबह दो पिकअप में लदे 14 गोवंश को पिकअप सहित पकड़े गए। पशु तस्कर मौके से फरार हो गए।
क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर मड़िहान पुलिस पशु तस्करों को पकड़ने के लिए घेराबंदी की, परंतु पशु तस्कर कलवारी बाजार की ओर से फरार हो गए और राजगढ़ थाना क्षेत्र में पहुंच गए। सूचना मिलते ही राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार दुबे पुलिसकर्मियों के साथ पशु तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए निकल पड़ी। पुलिस को देखते ही पशु तस्कर पिकअप में लदे पशुओं को लेकर फरार होने लगे। पशु तस्करों को फरार होता देख पुलिस ने उनका पीछा किया। पुलिस को पीछा करता देख इंदिरा नगर व निकरिका गांव के पास पशु तस्कर पशु लदे पिकअप को नहर पर छोड़कर जंगल मे फरार हो गए। मौके पर पहुची पुलिस पिकअप सहित सभी पशुओं को राजगढ़ थाने ले जाकर कार्रवाई करते हुए, पकड़े गए पशुओं को गो स्थल को सौप दिया तथा पिकअप को अपने कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई करते हुए, फरार पशु तस्करों की तलाश में जुटी हुई है। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक अरुण कुमार दुबे ने बताया कि मंगलवार की तड़के सुबह लगभग बजे पिकअप में लदे 14 पशु पकड़े गए हैं। पशु तस्कर मौके से फरार हो गए। जिनकी तलाश की जा रही है।