मिर्जापुर।
केसरवानी वैश्य सभा एवं केसरवानी वैश्य महिला सभा मीरजापुर की ओर से नये वर्ष के उपलक्ष्य मे भव्य रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमे मुख्य अतिथि आशुतोष केसरी चेयरमैन हनुमना का भव्य स्वागत किया गया।
कार्यक्रम मे मुम्बई से आयी स्व. रविन्द्र जैन की शिष्या एकता केसरी ने अपने गीतो से सबका भरपूर मनोरंजन किया। समाज के कई प्रतिभावान बच्चो ने अपनी सुन्दर प्रस्तुति से सबकी मन मोह लिया। कार्यक्रम मे मुख्य रूप से केसरवानी वैश्य सभा के राष्ट्रीय महामंत्री डा. विरेन्द्र केसरी, वाराणसी के अध्यक्ष गुलाब केसरी भी शामिल रहें।
मीरजापुर के समाज के संरक्षक सोहन लाल केसरवानी को समाज रत्न से सम्मानित किया गया। केसरवानी समाज के अथ्यक्ष अनिल केसरवानी व महिला सभा की अध्यक्षा तोषिमा केसरवानी के साथ समाज के सभी पदाधिकारीयो ने पुरे समाज के साथ सभी को नये वर्ष 2023 की बधाई व शुभकामनाए दी। कार्यक्रम मे समाज के संरक्षक श्याम सुन्दर केसरी, उपाध्यक्ष अरविन्द केसरवानी, प्रीतम केसरवानी, सतीश केसरवानी, विजय शंकर, महामंत्री राजा, महिला सभा की महामंत्री नमिता केसरी, कार्यक्रम संयोजक शिवशंकर केसरी के साथ अंशू, संजीव, संजय, सुनील, सनत व रीतू केसरी, सुमन, कमला देवी, गीती जी, स्वाती आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का आयोजन समाज के रोहित केसरवानी के नवनिर्मित सुधा वटिका गेस्ट हाऊस मे किया गया।