शोक संवेदना

प्रधानाध्यापक डॉ रविश कुमार अग्रहरि एवं भारत सरकार नोटरी श्रीश अग्रहरि  को मातृशोक, शोक की लहर 

0 संघ कार्य के दौरान 96 क्षेत्र में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को रसोई परोसने वाली ‘अनाथ’ की पत्नी का निधन

मिर्जापुर।   
      जनपद के 96 ब्लाक के प्रथम खंड कार्यवाह आरएसएस स्वर्गीय अमर नाथ गुप्त अग्रहरि की वयोवृद्ध पत्नी एवं कंपोजिट स्कूल कोलाही विकास खंड छानबे के प्रधानाध्यापक डॉ रविश कुमार अग्रहरि, भारत सरकार के नोटरी श्रीश अग्रहरि, विशेष सुरक्षा वाहिनी लखनऊ में कार्यरत राकेश अग्रहरि की माता जी श्रीमती शांति देवी का मंगलवार को देर शाम उनके विजयपुर पुरानी बाजार स्थित आवास पर निधन हो गया। उनके निधन से उनके शुभचिंतकों, इष्टमित्रो एवं नात रिश्तेदारों में शोक की लहर दौड़ गयी। उनकी अन्तिम यात्रा पुरानी बाजार विजयपुर से रामगयाघाट शिवपुर के लिए बुधवार को सुबह प्रस्थान करेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार होगा। बता दें कि संघ कार्य के दौरान उन दिनों देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बतौर संघ दायित्वधारी जब 96 क्षेत्र मे आते थे, तो विजयपुर की रसोई में ही भोजन होता था। उल्लेखनीय है कि मृत्यु से पूर्व पिछले दिनों शांति देवी ने अपने पति स्वर्गीय अमर नाथ गुप्त ‘अग्रहरि’ की प्रतिमा गैंपूरा चौराहे पर लगाने और चौराहे को ‘अमर चौक’ घोषित करने की मांग करते हुए रक्षामंत्री राजनाथ सिंह को पत्र भेजकर अपनी अंतिम इक्षा व्यक्त किया था। बता दे कि पति अमर नाथ अग्रहरि का 22 अगस्त 1988 को निधन हो गया था।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!