News

ग्रामीणो ने सड़क व बिजली को लेकर चुनार विधायक को ज्ञापन दे लगाई गुहार

अदलहाट, मिर्जापुर।
ग्रामीणों ने चुनार विधायक अनुराग सिह को मंगलवार को दर्रा ग्राम में सड़क व बिजली समस्या का ज्ञापन देकर गुहार लगाई।
ग्रामीणों ने बताया कि एन एच 35 मुख्य मार्ग पर दर्रा नियामतपुर ग्राम मार्ग पर आजादी के बाद से मार्ग का निर्माण नही हो पाया। कच्चे मार्ग पर से आवागमन को बाध्य है। बरसात के समय स्थिति अत्यन्त दयनीय.हो जाती है। अनुराग शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्रबंधक रामशकल सिह, अनुपम सिह, बलवंत सिह आदि ने विधायक चुनार को ज्ञापन देकर उक्त मार्ग के निर्माण की मांग किया।
दुसरे ज्ञापन मे क्षेत्र के लोगो ने बताया कि 33/11 केवीए उपकेंद्र नरायनपुर को विद्युत आपूर्ति 33 केवीए फीडर द्वारा 132/33 केवीए उपकेंद्र चुनार से प्राप्त है जिसकी दूरी 25 किलोमीटर होने से फाल्ट अधिक आता है। 120 ग्राम विद्युत समस्या की चपेट मे बराबर रहता है।
ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया कि नरायनपुर से मात्र पांच किलोमीटर की दूरी पर स्थित जिवनाथपुर मे 132/33 केवीए उपकेंद्र से जोड़ दिया जाय तो विद्युत सप्लाई कि समस्या समाप्त हो जायेगी। ग्रामीणों ने बताया कि 132/33 केवीए उपकेंद्र पं. दीन दयाल उपाध्याय नगर जिवनाथपुर पर 33 केवीए स्पेयर फीड के लिए जगह खाली है। इस दौरान डा. राजकुमार सिह, सुमित जायसवाल, गोबिंद शंकर ओझा, दिनेश चौरसिया, मनीष अग्रहरी, बाबा बिंदेश ओझा आदि तमाम लोग उपस्थित रहे।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!