◆ 15 वे वित्त के लगभग 32 लाख रुपया से होगा कार्य
मिर्जापुर।
नपाध्यक्ष मनोज जायसवाल ने बुधवार की सुबह नगर के लालडिग्गी स्थित पालिका प्रधान पर पहुँचकर अपने कार्यकाल के अंतिम दिन प्रेस कान्फ्रेस कर पांच सालो में किए गए विकास कार्यों को गिनाया। कार्यकाल के अंतिम दिन भी 15 वे वित्त योजनान्तर्गत दो कार्यो का फीता काटकर एकसाथ शिलान्यास भी किया। इस मौके पर एक दिन पूर्व हुए बोर्ड की बैठक में सदन के सदस्यों द्वारा प्रधान कार्यालय में सभासदों की नाम की शिलान्यास बोर्ड लगाने की मांग की।
बोर्ड की प्रस्तावित मांग पर अंतिम दिन प्रधान कार्यालय पर शीलापट्ट लगाकर मरम्मत कार्य का भी उनके द्वारा लोकार्पण किया गया। इस मौके पर नपाध्यक्ष ने कहा कि इन पांच सालों के भीतर नगर में कई विकास कार्यों को कराया गया है। नगर की गलियो में सीसी सड़क, कई हजार स्ट्रीट लाइट, पार्को का सुंदरीकरण, मिनी टयूबवेल, बोरिंग जैसे कई महत्वपूर्ण कार्य हुये है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में नगर के विकास कार्य को गति मिली है।
नगर के विकास को लेकर आज भी दो कार्यो का शिलान्यास किया गया है। 15वे वित्त के 32 लाख रुपयों से नगर के इन वार्डो में कार्य कराया जायेगा। बोर्ड की प्रस्तावित मांग पर अंतिम दिन प्रधान कार्यालय पर शीलापट्ट लगाकर मरम्मत कार्य का भी लोकार्पण किया गया है। इस मौके पर सभासद नरेश जायसवाल, सभासद विरेन्द्र तिवारी, नगर अभियंता विपिन मिश्रा, अवर अभियंता सुनील कुमार मौर्या आदि लोग उपस्थित रहे।