मीरजापुर।
शीतलहर के मध्य जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश पर संचालित राहत कार्य का वितरण व अलाव जलाने की व्यवस्था जनपद के तहसीलों पर नगर पालिकाओं के क्षेत्रों में किया गया हैं। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने विस्तृत जानकारी देते हुये बताया कि तहसील एवं नगर पालिका में संचालित अलाव कि संख्या
सदर-30, चुनार-17, मड़िहान-13, लालगंज-24, नगर पालिका मीरजापुर-104, नगर पालिका चुनार- 83, नगर पालिका अहरौरा -10, नगर पालिका कछवा-16, कुल-297 एवं तहसील एवं स्वयंसेवी संगठनों द्वारा अब तक किये गए कंबल वितरण क्रमशः सदर-1575, चुनार-1575, मड़िहान-1420, लालगंज-1570, स्वयंसेवी संस्था /समाजसेवी संस्था/एन0जी0ओ0-195, कुल-6335, नगर पालिका द्वारा सचलित रैन वसेरों कि क्षमता एवं कि गयी व्यवस्था सगरा बस स्टैंड, मीरजापुर- 25 लोगों कि क्षमता, राजकीय रोडवेज, मीरजापुर- 40 लोगों कि क्षमता, घंटाघर, मीरजापुर-10 लोगों कि क्षमता, सामुदायिक भवन, पट्टी खुर्द ,अहरौरा-10 लोगों कि क्षमता, सामुदायिक भवन, बालुघट,चुनार-20 लोगों कि क्षमता, जलकल परिसर, कछवा-10 लोगों कि क्षमता, कुल 6 रैन वसेरों में 115 लोगों तक के ठहरने कि क्षमता है।
उन्होने बताया कि समस्त रैन वसेरों में पेयजल, बिस्तर, रजाई ,अलाव, स्वच्छता एवं शौचालय कि व्यवस्था जिला प्रशासन द्वारा कि गयी है।
कुल 81 धान क्रय केंद्रों पर अलाव कि व्यवस्था कि गयी है। एक परिसर में एक से अधिक धान क्रय केंद्र होने पर उस परिसर में एक केंद्रीय स्थान पर अलाव कि व्यवस्था कि गयी है।