0 पाँच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण कैंप का शुभ उद्घाटन
मिर्जापुर।
तिसुही महिहान स्थित एस. एस. पी. पी. डी. पी. जी. कालेज एवं राम खेलावन सिंह पी. जी. कालेज कलवारी महिहान के बी.एड. प्रशिक्षणरत अभ्यर्थियो का पाँच दिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण कैंप का शुभ उद्घाटन कॉलेज के प्रबन्धक एवं ब्लाक प्रमुख राजगढ़ गजेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा गुरुवार माँ सरस्वती का पूजन अर्चन करके किया गया।
अपने संबोधन में ब्लाक प्रमुख ने कहा कि वर्तमान समय में इस तरह का प्रशिक्षण सभी के मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के लिए बहुत ही आवश्यक है। स्काउट गाइड के प्रशिक्षण का मूल उद्देश्य एक योग्य नागरिक तैयार करते हुए देशभक्त व समाज सेवक बनाकर देश और समाज को समर्पित करना है। इस प्रशिक्षण से बच्चों में सेवा भाव की भावना को जागृत किया जाता है। यह एक ऐसा प्रशिक्षण है जिसमें आनंद के साथ बहुत सारी अच्छाइयां छुपी हुई है आप उन अच्छाइयों को अपनाकर अपने विद्यालय सहित समाज को लाभान्वित कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रशिक्षक कुलदीप, शम्भूनाथ, सर्वेश सिंह, संजय प्रताप, कालेज के प्राचार्य डा. राकेश मौर्य कालेज के स्काउट गाइड प्रभारी नीलरतन सिंह, रवि भूषण तिवारी, नन्दा-प्रजापति, सन्तोष सिंह, संतोष शर्मा, रविशंकर, निरकेश्वर, श्रीमती पूजा सिंह, कु. पुनम, सी.बी. सिंह आदि उपस्थित रहे।