स्वास्थ्य

नियमित टीकाकरण एवं आशा भुगतान में लापरवाही न बरतें: मुख्य विकास अधिकारी

मिर्जापुर।

प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरसण्डी में चिकित्साधिकारियों, यूनीसेफ के प्रतिनिधियों के साथ आशा कार्यकर्मियों की समीक्षा बैठक दिनांक 05.01.2023 में प्रातः 11.00 बजे मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों की प्रगति कम पाये जाने के क्रम में पृच्छा करने पर कुछ संगिनी सखियों द्वारा बताया गया कि आशा कर्मियों द्वारा ग्रामों में भ्रमण न किये जाने के कारण कुछ कार्यक्रमों पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। ग्रामीण स्तर पर ई-कवच एप के माध्यम से डाटा फीडिंग करते समय कुछ डाटा गायब हो जाते हैं, जिससे प्रगति कम परिलक्षित होती है।

इस सम्बन्ध में प्रभारी चिकित्साधिकारी द्वारा बताया गया कि ऐसी शिकायतें मिली हैं, जिसके समाधान का प्रयास किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी-गुरसण्डी को निर्देशित किया गया कि तत्काल परीक्षण करायें जिससे ई-कवच एप पर शत-प्रतिशत डाटा फीडिंग हो सके। समीक्षा के दौरान यह तथ्य भी प्रकाश में आया कि इस केन्द्र पर मात्र 20 प्रतिशत ही ड्यू लिस्ट भरा गया है, जिस पर निर्देशित किया गया कि मासान्त तक प्रत्येक दशा में शत् प्रतिशत डयू लिस्ट को भरा जाना सुनिश्चित करें।

एम0ओ0आई0सी0 को निर्देशित किया गया कि प्रत्येक सप्ताह समीक्षा करें तथा कार्य में अपेक्षित प्रगति ना पाये जाने पर बी0सी0पी0एम0 का कान्ट्रेक्ट समाप्त किये के सम्बन्ध में कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें। यह भी निर्देश दिये गए कि स्वास्थ्य विभाग के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में जिन आशा कर्मचारियों द्वारा कार्य में लापरवाही बरती जा रही है, उनको नियमानुसार नोटिस जारी करें और कार्य प्रणाली में सुधार ना होने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित करें।

उक्त बैठक में उप मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 मुकेश कुमार, प्रभारी चिकित्साधिकारी -गुरसण्डी डा0 प्रदीप कुमार, यूनिसेफ के प्रतिनिधि श्री अखिलेश कुमार व श्री संतोष के साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र पर तैनात सभी आशा कर्मी एवं संगिनी सखियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!