मिर्जापुर।
थाना कोतवाली शहर पर बीते 3 जनवरी को थाना को0शहर क्षेत्रान्तर्गत निवासिनी एक महिला द्वारा अपने साथ नशीला पदार्थ खिलाकर आपत्तिजनक फोटो वीडियो वनाकर वायरल करने व धमकी देने के सम्बन्ध में नामजद अभियुक्त के बिरूद्ध धारा 328,506 भा0द0वि0, व 66 ई. आईटी एक्ट बनाम प्रमेश उर्फ दीपू पाठक के विरूद्ध पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन में आज गुरुवार को प्रभारी निरीक्षक अरविन्द कुमार मिश्रा मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर नामजद अभियुक्त प्रमेश उर्फ दीपू पाठक पुत्र रंगनाथ पाठक निवासी झिलवर बीजर थाना जिगना जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया। गिरफ्तार अभियुक्त प्रमेश उर्फ दीपू पाठक पुत्र रंगनाथ पाठक निवासी झिलवर बीजर थाना जिगना जनपद मीरजापुर उम्र करीब 34 वर्ष है। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक थाना को0शहर- अरविन्द कुमार मिश्रा शामिल रहे।