मीरजापुर।
जनपद न्यायाधीश मीरजापुर द्वारा सर्वसाधर को सूचित करते हुये बताया है कि जनपद न्यायालय मीरजापुर में विशेष मजिस्ट्रेट का एक पद रिक्त है। जिस पर दण्ड प्रकिया संहित की धारा-13 के अन्तर्गत नियुक्ति उच्च न्यायालय के आदेश 16412/2022/एडमिन जी-1 दिनांक 20.12.2022 के आदेशानुसार आवेदन आमंत्रित किया जाता हैं। उन्होने बताया रिक्त एक पद विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट के लिये योग्यता-अभ्यर्थी सरकारी कर्मचारी हो रहा हो, विधि स्नातक हो या उच्च न्यायालय की संतुष्टि अनुसारविधिक मामलों में विशेष अनुभव रखता हो आवेदन कर सकता हैं।
नियुक्ति के बाद पद ग्रहण करने की तिथि से चार वर्ष तक या सत्तर वर्ष की आयु तक जो पहले हो कार्यकाल रहेगा। उपरोक्तानुसार पात्र व्यक्ति/अभ्यर्थी दिनांक 31.01.2023 तक कार्यालयावधि में आवेदन पत्र निशुल्क ‘‘जनपद न्यायाधीश के प्रशासनिक कार्यालय’’ से प्राप्त कर सकता हैं तथा मा0 न्यायालय इलाहाबाद की बेबसाइट www.allahabadhighcourt.in पर भी प्राप्त कर सकते हैं।