भदोही।
उप्र खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा गोपीगंज नगर के मिर्जापुर रोड पर स्थित रामलीला मैदान में चल रहे जनपद स्तरीय खादी तथा ग्रामोद्योगी वृहद प्रदर्शनी प्रतिदिन भारी भीड़ उमड़ रही है। यह प्रदर्शनी 12 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा।
आयोजित वृहद प्रदर्षनी में आज मौसम खुला तो लोगों की भीड़ प्रदर्शनी की ओर चली।
आज सबसे ज्यादा लोग ऊनी कपड़ों की स्टाल पर नजर आए। खादी रेशम, खादी जैकेट, स्वदेशी कलेक्शन पर ट्रैक सूट, कश्मीरी ड्राई फ्रूट्स पर लोगों की भीड़ देखी गई लोगों ने लखनऊ से आई रासरंग संस्था संगीता यादव और कलाकारों के द्वारा सब गोलमाल है पर नाटक प्रस्तुत किया।
हास्य नाट्य को देखकर लोगों ने जमकर तालियां बजाई। खरीदारी के साथ-साथ सास्कृतिक कार्यक्रम का भी लोग आनंद लेते नजर आए। युवाओं की भीड़ सेल्फी पॉइन्ट पर लोग सेल्फी भी खींचते हुए नजर आ रहे थे। प्रदर्शनी में लगभग 44 लाख रुपए से ज्यादा की बिक्री की गई है।