0 जिलाध्यक्ष ने जिले के बैठक में सदस्यता अभियान का किया समीक्षा
मिर्जापुर।
शनिवार को सरदार पटेल चौराहा (भरुहना) स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय में अपना दल एस की मासिक बैठक आहूत की गई। अध्यक्षता कार्यवाहक अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद ने की। बैठक में मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष किसान मंच वंश नारायन पटेल, विशिष्ट अतिथि प्रदेश सचिव आनंद सिंह पटेल उपस्थित रहें। संचालन युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल ने की।
मुख्य अतिथि द्वारा भारत के महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की। मुख्य अतिथि श्री पटेल ने नव वर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन को मजबूत करते हुए हम सबका एक लक्ष्य मिशन 2024 का होगा। जिसे हमें 2024 के लक्ष्य को फतह करना है। इसके लिए आप सभी लोग मंत्री जी के द्वारा जनपद में कराएं हुए विकास कार्यों एवं पार्टी की नीतियों और विचारों को जनता तक पहुंचाने के लिए जमीन पर उतर कर काम करना होगा।
जिला अध्यक्ष श्री बिंद ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि अपना दल एस पार्टी का विगत दिनों में सदस्यता अभियान बड़े जोर शोर से चलाया गया था। जिसमें मिर्जापुर मंडल प्रभारी के नेतृत्व में समस्त सदस्यता जोन प्रभारियों द्वारा किए गए कार्यों का समीक्षा किया गया। उन्होंने समस्त सदस्यता जोन प्रभारियों को बताया कि मंडल प्रभारी द्वारा जो रसीदें आप लोगो को प्राप्त हुए हैं, उस रशीद को 15 जनवरी तक जिला पार्टी कार्यालय पर जमा करने को कहा। उन्होंने कहा कि जोन सदस्यता प्रभारी के द्वारा बनाए गए सभी नए सदस्यों को एक्टिव बनाए रखने के लिए व अपना दल एस पार्टी के नीतियों और विचारों से अवगत कराने की जिम्मेदारी विधानसभा अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष तथा सेक्टर अध्यक्ष का होगा।
इस दौरान नव वर्ष के उपलक्ष में मंत्री जी द्वारा सभी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं शुभकामनाएं देते हुए सभी को 2023 की डायरी भेंट की। बैठक के दौरान प्रशांत शुक्ला, चंद्रेश दत्त ओझा उर्फ राहुल, इंजीनियर वैभव पांडे आदि लोगों ने मंत्री जी के कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक के दौरान मेघनाथ पटेल, रामवृक्ष बिंद, दुर्गेश पटेल, रविशंकर सिंह पटेल, हेमंत कुमार बिंद, योगेश कुमार पटेल, संजय उपाध्याय, हरिशंकर सिंह पटेल, धनंजय सिंह, राधेश्याम पटेल, एडवोकेट संतोष विश्वकर्मा, रतन जायसवाल, शंकर सिंह चौहान, शालिक राम पटेल, जय शंकर पटेल, शिवनंदन वर्मा, हर्षित सिंह पटेल, मोहन पटेल, सुनील सिंह प्रधान, दीनदयाल सिंह, सुरेश चंद बिंद, नमिता केसरवानी, अर्चना अग्रहरि, अर्चना स्वर्णकार, अजय कुमार पाठक, मनोज कुमार, रविंद्र पटेल, रंग बहादुर पटेल, मनोज कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, महेश अग्रहरी, राजमन विश्वकर्मा, सुखराज पटेल, रामजी वर्मा, सुनील कुमार पटेल, दिनेश कुमार सिंह, उमाशंकर सोनी, डॉक्टर चेत नारायण सिंह, पप्पू पटेल, राजेश सिंह पटेल, विशंभर पांडे, डॉ श्याम कुशवाहा, रमेश कुमार, मुन्ना सिंह पटेल, नीतीश कुमार सिंह, आरिफ अली मंसूरी, इश्तियाक मंसूरी, रोहित सोनकर, मुकेश कुमार पटेल, लवकुश सिंह आदि लोग उपस्थित रहें। इस आशय की जानकारी जिला मीडिया प्रभारी शंकर सिंह चौहान ने दी।