मिर्जापुर।
8 जनवरी रविवार को रोटरी क्लब मीरजापुर गौरव के तत्वावधान में वृहद निशुल्क स्वास्थ्य सेवा शिविर एवं निशुल्क दवा वितरण का कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय रानीबारी, मीरजापुर में संपन्न किया गया। शिविर में पहुचे 7 विशेषज्ञ चिकित्सकों के सहयोग से स्वास्थ्य जांच एवं दवा का कार्य वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ क्लब अध्यक्ष रो० रवि कटारे द्वारा किया गया। उन्होंने आए हुए सम्मानित डॉक्टरों एवं ग्राम प्रधान विनोद सिंह पटेल को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। मंच संचालन रो० दीपक कुशवाहा एवं स्वास्थ्य शिविर एवं दवा वितरण का संचालन रो० डाॅ सुकुमार बागची जी के द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में डाॅ सौरभ श्रीवास्तव, डाॅ अरविंद श्रीवास्तव, डॉ संजय मौर्या, डॉ दुर्गावती सिंह, रो० डॉ प्रवीण सिंह एवं डाॅ वरुण कुमार मौर्या ने सहभागिता की। कैंप में आए हुए मरीजों का बीपी और शुगर की जांच की गई और चिकित्सकीय परामर्श के साथ निशुल्क दवा वितरित की गई । कैंप में 280 मरीजों की जांच एवं दवा वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रो० अखिलेश सिंह, रो० हिमांशु जायसवाल, रो० अमित सिंह, रो० जसवेंदर सिंह सरना, रो० विकास गौड़, रो० रवीश अग्रवाल, रो० अर्जुन श्रीवास्तव , रो० मयंक जायसवाल, रो० जितेंद्र श्रीवास्तव रो० आनंद केशरी , रोट्रे शक्ति शर्मा, रोट्रे० देवाशीष जायसवाल, रोट्रे शिवम तिवारी आदि अनेक गणमान्य लोग उपस्थिति रहे।