मिर्जापुर।
राष्ट्रीय युवा दिवस एवं स्वामी विवेकानंद जयंती को समर्पित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन रविवार को ओलियरघाट रोड वासलीगंज में मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब एवं रोबिन हुड आर्मी के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। कार्यक्रम संयोजक निशांत गुप्ता एवं रिजवान रहे। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसपी सिटी श्रीकांत प्रजापति, विशिष्ट अतिथि सीओ सिटी परमानंद कुशवाहा एवं सीओ चुनार मंजरी रही।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने दीप प्रज्वलित एवं माता विंध्यवासिनी के चित्र में माल्यार्पण करके किया। पश्चात स्वयं सीओ सिटी ने रक्तदान करके शिविर का उद्धघाटन किया। उन्होने रक्तदान करके संदेश दिया कि हर युवा रक्तदान के मुहीम में जुड़के अनेकों की जान बचाने में सहायक हो सकते है। आज नगर के मध्य खुले में रक्तदान शिविर आयोजित करने से समाज मे सकारात्मक संदेश जा रहा हैं, जिससे बहुत से लोगो के अंदर रक्तदान करने की प्रेरणा मिलेगी। कुल 45 लोगो ने रक्तदान के लिये पंजीकरण करवाया, जिसमे मेडिकल स्क्रीनिंग के बाद 36 लोगो ने सफल रक्तदान किया।
रक्तदान करने वाले – सीओ सिटी परमानन्द कुशवाहा, रिंकु श्रीवास्तव, आदित्य बरनवाल, अमित कुमार कसेरा, अमित सिंह, अनुपम गुप्ता, तारिक अनवर, रिजवान अहमद, सुमित केसरवानी, प्रणव दास सुदेश चौरसिया, कृष्णा कुमार, गौरव विश्वकर्मा, विशाल यादव, कबीरदास, योगेश केसरवानी, आशीष श्रीवास्तव, सुशोधन सैलानी, स्नेहिल सिंह, आशीष कसेरा, शिवम सिंह, हितेश कुमार, अमित कुमार, मोहम्मद खान, शिवम मिश्रा ,महेश कुमार , गुप्ता सुधांशु गुप्ता , अक्षत गुप्ता, मोहम्मद आसिफ, हुसैन मुखर्जी, अभिषेक केशरवानी, शशांक गुप्ता, कुलप्रीत सिंह, अशोक कुमार, मनीष वर्मा, रिजवान अंसारी, ने रक्तदान किया।
कार्यक्रम में मीरजापुर ब्लड डोनर क्लब से क्लब् के संस्थापक कृष्णानन्द हैहयवंशी, कार्यालय प्रभारी सौरभ् सिंह, कॉर्डिनेटर अभिषेक साहू, मीडिया प्रभारी आशुतोष हैहयवंशी, सक्रिय सदस्य शिवा वर्मा, मोहित कसेरा, विनय ऊमर, अतुल सिंह, अमोल सिंह, शिव कुमार शुक्ला, रोबिन हुड आर्मी के शिवम जयसवाल, आशुतोष दुबे, आशीष अधिकारी, अमित गुप्ता, पवन यादव, आकाश पटेल, प्रदीप साहू, शिवम सिंह व अन्य साथी कार्यक्रम में मौजूद रहे। रक्तदान शिविर को सम्पन कराने हेतु मंडलीय चिकित्सालय ब्लड बैंक से डॉक्टर अखिलेश सिंह, पीआरओ राम कुमार गुप्ता, लैब टेक्नीशियन अमित सिंह, मनोज, प्रवेश, शिव शंकर पूरी टीम के साथ मौजूद रहे।