0 ईओ, डीपीएम, डीसी भी रहे मौजूद, अभियान को सफल बनाने के लिए की गई चर्चा
मीरजापुर। शासन के निर्देश पर प्रदेश के सभी 750 निकायों में स्वच्छ भारत मिशन नगरीय के अंतर्गत चल रहे स्वच्छ ढाबा अभियान के अंतर्गत सोमवार की दोपहर नगर के सिटी क्लब स्थित प्रेक्षा गृह में व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के साथ अपर जिलाधिकारी शिव प्रताप शुक्ल की अध्यक्षता में बैठक की गई।इस बैठक में ईओ अंगद गुप्ता,एसीएफ,डीपीएम,डीसी समेत नगर के तमाम व्यापारिक एवं सामाजिक संगठनों के लोग,लॉन संचालक,होटल प्रबंधक,ट्रांसपोर्ट संचालक सहित अन्य लोगो ने प्रतिभाग किया।
अपर जिलाधिकारी ने सभी ढाबा संचालकों से स्पष्ट कहा की वह अपने ढाबा और उसके आसपास विशेष रूप से सफाई रखे।नगर में कई ढाबा/रेस्टोरेंट संचालित है।इन प्रतिष्ठानों से प्रतिदिन भारी मात्रा में अपशिष्ट निकलता है।इन्ही अपशिष्ट के वैज्ञानिक विधि के रूप से निस्तारण करवाने के उद्देश्य से स्वच्छ ढाबा अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान के अंतर्गत ढाबों/रेस्टोरेंट को अपने निकलने वाले अपशिष्ट का निस्तारण खुद ही करना होगा।ढाबों/रेस्टोरेंट पर नीला एवं हरा डस्टबिन का डिब्बा भी होना चाहिए।इसके साथ ही इन प्रतिष्ठानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग पूरी से प्रतिबंधित होगा।
अभियान के दौरान शौचालय के रख रखाव और सफाई का भी विशेष ध्यान रखे,और इन मानकों पर जो भी ढाबा और रेस्टोरेंट खरे पायें जायेंगे उन्हें पुरुस्कृत भी किया जायेगा।इसके साथ जो ढाबा में सबसे नीचे पायदान पर आते उनका नाम सार्वजनिक रूप से प्रिंट मीडिया में दिया जायेगा।इसके साथ ही उन्होंने व्यापारिक और सामाजिक संगठनों के लोगो से नगर को स्वच्छ बनाने में अपना योगदान देने का भी अपील किया।ईओ अंगद गुप्ता ने कहा कि सभी ढाबे और रेस्टोरेंट शासन की मंशा के अनुसार ढाबों पर सफाई रखे और कूड़े का निस्तारण भी वैज्ञानिक विधि से करे और अपने ढाबों पर सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग करने से बचे।इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक संजय सिंह,जिला संयोजक हिमांशु केशरवानी सहित अन्य संगठनों के लोग मौजूद रहे।