0 देशसेवा- राष्ट्रप्रेम भावना, निःस्वार्थ सेवा एवं सामाजिक कर्तव्यों के प्रति किया अभिप्रेरित
मिर्जापुर।
एसएसपीपीडी पीजी कालेज तिसुही मड़िहान एवं राम खेलावन सिंह पीजी कालेज कलवारी महिहान का संयुक्त रूप से चल रहे स्काउट गाईड का पाँच दिवसीय कैंप का समापन समारोह पूर्वक सोमवार को सम्पन्न हुआ। समापन सत्र के मुख्य अतिथि कालेज के प्रबंध निर्देशक विध्य भूषण एवं द्वितीय मानवीय उपाधि ख्यात डॉ. जगदीश सिंह पटेल, विशिष्ट अतिथि जिला कमिश्नर भारत स्काउट एंड गाईड मीरजापुर बेचन सिंह ने सभी स्कास्ट गाइड को देश की सेवा, राष्ट्र प्रेम की भावना, निःस्वार्थ सेवा एवं समाज के प्रति कर्तव्य के लिए सम्बोधन से अभिप्रेरित किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए प्रबंध निर्देशक डॉ.जगदीश सिंह पटेल ने विद्यार्थियों को आवश्यक रूप से अपने सामाजिक दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करने का आह्वान कर विद्यार्थियों को समाजसेवा के प्रति जागरूक किया।
विशिष्ट अतिथि जिला कमिश्नर भारत स्काउट एंड गाईड बेचन सिंह ने बताया कि पांच दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को जंगल में मचान, पुल, गेट बनाना सीखा। इसके अलावा उन्हें नदी की चौड़ाई, पेड़ की ऊंचाई नापने का आसान तरीका भी बताया गया, रस्सी से गांठे बांधने और नक्शा बनाने की विधि भी सीखने को मिली, जंगल में होने पर रात और दिन में किस तरह दिशा का ज्ञान करें, इसकी भी जानकारी दी गई, खोज चिन्हों के माध्यम से स्थान खोजने का प्राशिक्षण दिया गया। खोज चिन्हों के माध्यम से निर्धारित जगह पहुंचने के अलावा बिना बर्तनों के खाना बनाने का तरीका भी सिखाया गया।
स्काउट/गाइड प्रशिक्षक शम्भूनाथ सिंह ने बताया कि पांच दिनों तक चले प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई। इसके अलावा प्रशिक्षण में स्काउट गाइड का इतिहास, नियम, प्रतिज्ञा, प्रार्थना आदि के साथ-साथ बच्चों को आदर्श जीवन जीने के घटकों पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में पायरिंग, प्राथमिक उपचार पट्टी का उपयोग, अनुमान लगाना, सेवा कार्य व विभिन्न प्रकार की आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने आदि के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
प्राचार्य डॉ. विरेन्द्र प्रताप यादव, स्काउट/गाइड प्रशिक्षक शम्भूनाथ सिंह, कुलदीप शुुुक्ल, संजय कुमार, सर्वेश कुमार सिंह, प्रभु नारायण द्विवेदी, जिला सहायक कमिश्नर द्वारिका सिंह, अनिल सिंह, कालेज के स्काउट/गाइड प्रभारी नील रतन सिंह पटेल, रविभूषण तिवारी, सी.बी सिंह, नन्दा प्रजापति, सन्तोष सिंह, सन्तोष शर्मा, रवि शंकर, निरकेश्वर सिंह, श्रीमती पूजा सिंह, सुश्री पुनम सिंह उपस्थित रहे।