0 भाजपा जिला कार्यालय पर सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक हुई सम्पन्न
मीरजापुर।
भाजपा जिला कार्यालय पं. दीनदयालपुरम कॉलोनी बरौधा कचार पर सहकारिता प्रकोष्ठ की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक लि0 मीरजापुर – सोनभद्र लोक नरायन सिंह उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने किया। संचालन जिला सह संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ सुभाष सिंह ने किया। मुख्य अतिथि ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में सहकारिता को मजबूती देकर प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत की संकल्पना को सहकारिता द्वारा साकार किया जा सकता है। सरकारिता को मुख्यधारा में जोड़ना ही भारतीय जनता पार्टी का लक्ष्य है क्योंकि मुख्यधारा में जोड़ने से भाजपा और सहकारिता को एक करने से एक बड़ा जनसमूह पार्टी के सहयोग के लिए खड़ा किया जा सकता है।
उत्तर प्रदेश में प्राथमिक समितियों में 3500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं का पार्टी ने समायोजन कराया है। अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मंशा के अनुरूप जिले में सहकारिता को मजबूत करते हुए सभी समितियों पर अपना अध्यक्ष व बोर्ड बनाना है। आने वाले दिनों में पेंसिल, डेयरी से लेकर पेट्रोल पंप का संचालन सहकारिता द्वारा किया जायेगा। जिससे स्वरोजगार सृजन होगा। अंत में आये हुए अतिथि एवं कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए सहकारिता चुनाव में आज से लग जाने का संकल्प कराया।
उक्त बैठक में मुख्य रूप से जिला महामंत्री भाजपा हरिशंकर सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजपा विपुल सिंह, जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ अनिल सिंह, सहसंयोजक बालेश्वर सिंह पटेल, प्रणेश प्रताप, इन्द्र कुमार सिंह, शिव शरन राय, अमित कुमार सिंह, जिला सह संयोजक रेहड़ी पटरी प्रकोष्ठ विरेन्द्र कुमार मौर्य समेत सहकारिता प्रकोष्ठ के अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी जिला सह मीडिया प्रभारी भाजपा प्रणेश प्रताप सिंह ने दिया।