यूपी स्पेशल

मुख्य सचिव ने उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने वीडियों कांफ्रेसिंग कर दिये आवश्यक दिशा निर्देश; एनआईसी मीरजापुर में मण्डलायुक्त,  जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी रहे उपस्थित

 मिर्जापुर।
प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने आज लखनऊ वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से प्रदेश के सभी मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी की बैठक कर आगमी 24 जनवरी 2023 को उत्तर प्रदेश दिवस मनाये जाने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एनआईसी मीरजापुर में मण्डलायुक्त डाॅ0 मुथुकुमार स्वामी बी0, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, अपर जिलाधिकरी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय, पर्यटन अधिकारी नवीन कुमार उपस्थित रहें। मुख्य सचिव ने वीडियों कांफ्रेसिंग के माध्यम से कहा कि विगत वर्षो की भांति इस वर्ष भी सभी जनपदों में उत्तर प्रदेश दिवस कराया जाना है। इस अवसर पर उन्होने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के थीम पर जनपद स्तरीय कार्यक्रमो का निर्धारण मण्डलायुक्त व जिलाधिकारी द्वारा करते हुये कार्यक्रमों में वन्दे मातरम का गायन पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्र धुन आदि भी सम्मिलत किया जायेगा। उन्होने कहा कि प्रदेश व जनपद के आयोजित कार्यक्रम स्थलों पर गौरव शाली इतिहास एवं स्वतंत्रता आन्दोलन से जुड़े स्वतत्रंता संग्राम में जनपद का योगदान शहीद स्मारको एवं स्थलों पर आधारित अभिलेख एवं चित्र प्रदर्शनियों का आयोजन किया जायेगा। स्थानीय बोली भाषा में आजादी से जुड़े लोकगीतो का गायन, आजादी की गाथाओं पर आधारित नाटक या नृत्य नाटिकाओं तथा समृद्धशाली संस्कृति को प्रदर्शरित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी कराया जाय। कार्यक्रम के अन्तर्गत जनपद के शहीद स्मारकों/पर्यटन स्थलों पर आधारित फोटोग्राफी एवं पेटिंग प्रतियोगिताए, युवा वर्ग की भागादारी से आयोजित किये जाये। इस अवसर पर प्रगतिशील कृषकों, खिलाड़ियों, विभिन्न योजनाओं के तहत टूल किट वितरण की योजनाओं से सम्बन्धित पात्र व्यक्तियों में लाभान्वित किये जाने से सम्बन्धित प्रमाण पत्र वितरण भी सुनिश्चित किया जाय। उक्त आयोजन के तहत ओ0डी0ओ0पी0, खादी ग्रामोद्योग कृषि विभाग, उद्योग विभाग, सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग, पर्यटन विभाग, पंचायती राज विभाग, शिक्षा, ग्राम्य विकास, समाज कल्याण सहित अन्य विकास परक विभागों द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन कर योजनओं के बारे में लोगो को जन जागरूक किया जाय। उन्होने कहा कि जिलाधिकारी विभागों की बैठक अपने स्तर से करते हुये वृहद आयोजन सुनिश्चित करें।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!