News

अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा थाना विन्ध्याचल पर ग्राम प्रहरियों का किया गया सम्मेलन, ठण्ड से बचाव हेतु वितरित किये गये कंबल 

मिर्जापुर। 
आज दिनांकः09.01.2023 को पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक नगर-श्रीकान्त प्रजापति द्वारा थाना विन्ध्याचल पर थाना क्षेत्र के समस्त ग्राम प्रहरी, अनुचर व थाना कार्यालय में तैनात पुलिसकर्मियों के साथ सम्मेलन किया गया। इस दौरान ग्राम प्रहरियों को मिलने वाले वेतन-भत्ता, वर्दी, टॉर्च, साइकिल इत्यादि के विषय में अद्यतन स्थिति की जानकारी कर समय से उपलब्ध करायें जाने हेतु सम्बन्धित को निर्देश दिये गये तथा साथ ही साथ उनकी व्यक्तिगत तथा कार्य सरकार में होने वाली समस्याओं को सुनकर त्वरित निराकरण के लिए सम्बन्धित को निर्देशित किया गया।

अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा बताया गया कि ग्राम प्रहरी पुलिस विभाग का एक महत्वपूर्ण एवं अभिन्न अंग हैं जिन्हे कर्तव्यों एवं दायित्वों का बोध कराते हुए उनके ग्राम क्षेत्र में होने वाली आपराधिक एवं अवैध गतिविधियों यथा-अवैध शराब निष्कर्षण, गांजा बिक्री सहित अन्य आपराधिक कृत्यों का तत्काल सूचना का सम्प्रेषण सम्बन्धित को करने हेतु बताया गया ताकि इस प्रकार की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके।

ग्राम प्रहरी व अनुचर आदि को अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए साथ में जलपान किया गया तथा वर्तमान समय में पड़ रही कड़ाके की ठण्ड को देखते हुए बचाव हेतु कंबल प्रदान किया गया। सम्मेलन व कंबल वितरण कार्यक्रम के दौरान क्षेत्राधिकारी नगर-परमानन्द कुशवाहा, प्रभारी निरीक्षक थाना विन्ध्याचल-अतुल कुमार राय सहित अन्य पुलिस बल के अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!