0 चोरी की एक बोलेरो व 12 अदद मोटरसाइकिल/दोपहिया वाहन तथा कब्जे से 2 अवैध तमंचा मय कारतूस बरामद
मिर्जापुर।
पुलिस अधीक्षक ‘संतोष कुमार मिश्रा’ के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्रीकान्त प्रजापति के नेतृत्व में थाना कछवां, एसओजी व स्वाट/सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। सोमवार को थाना प्रभारी कछवां को क्षेत्र भ्रमण के दौरान थाना कछवां क्षेत्र में वाहनों की चोरी व बिक्री करने वाले गैंग के होने तथा सौदेबाजी करने की सूचना जरिए मुखबिर प्राप्त हुई। सूचना पर थाना कछवां, एसओजी व स्वाट की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा मौके पर दबिश दी गयी तो गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाशों द्वारा पुलिस पर जान मारने की नियत से दो राउण्ड फायर कर भागने का प्रयास किया गया परन्तु पुलिस टीम द्वारा स्वयं को बचाते हुए मौके से 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार बदमाशों द्वारा पूछताछ में अपना नाम पता चन्द्रशेखर चौहान पुत्र अवध नरायन चौहान निवासी नई बस्ती आलू गोदाम अलीनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, अजय चौहान पुत्र शिवप्रसाद व गुप्तेश्वर उर्फ लोहा चौहान पुत्र पप्पू चौहान निवासीगण वार्ड नं-10 मुगल का चक अलीनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली, अनीश कुमार सिंह पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी शाहपुर थाना सासाराम जनपद रोहतास बिहार बताया गया। घटना में संलिप्त अभियुक्ता ममता चौहान पत्नी चन्द्रशेखर चौहारन निवासिनी नई बस्ती आलू गोदाम अलीनगर थाना अलीनगर जनपद चन्दौली को भी गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रेशेखर चौहान व अनीश कुमार सिंह उपरोक्त के कब्जे से एक-एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद जिंदा व एक अदद खोखा कारतूस तथा मौके से चोरी की एक बोलेरो (मु0अ0सं0-138/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित) व एक मोटरसाइकिल(मु0अ0सं0-130/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित) भी बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्तो की निशानदेही पर बिक्री हेतु इकट्ठा कर रखी हुई चोरी की 11 अदद मोटरसाइकिल/दो पहिया वाहन बरामद किया गया । उक्त पुलिस मुठभेड़, गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना कछवां पर मु0अ0सं0-03/2023 धारा 307,411,413,419,420,467,468, 471 भादवि व 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त चन्द्रशेखर चौहान (गैंग लीडर), अजय चौहान व गुप्तेश्वर उर्फ लोहा चौहान द्वारा पूछताछ में बताया गया कि वे मिलकर जनपद चन्दौली, मीरजापुर, वाराणसी व सोनभद्र सहित अन्य आसपास के जनपदों से मौका देखकर बोलेरो, पिकअप व मोटरसाइकिलों की चोरी करते हैं तथा साथ में अपनी सुरक्षा हेतु अवैध तमंचा भी रखते हैं। वाहनों की चोरी कर उनके वास्तविक नम्बर प्लेट हटाकर उसी मॉडल की सड़क पर चलने वाले वाहनों का नम्बर नोट कर फर्जी नम्बर प्लेट बनवाकर वाहनों पर लगा कर चलते है ताकि पकड़े न जायें।
पूर्व में ग्राम लठिया सहजनी जमालपुर से बोलेरों नंबर UP 63 W 1613, मधुपुर सोनभद्र से बोलेरो नंबर UP 63 P 6929 और रजौली चुनार मीरजापुर बोलेरो नंबर UP 63 V 5819 को चोरी करके बेच दिये थे जो सासाराम टाउन थाना जिला रोहतास बिहार में अवैध शराब की तस्करी में बंद हैं। चोरी के वाहनों को खरीदने व बेचने का काम करने वाले सासाराम बिहार के अनीश कुमार सिंह के गैंग के लोगो को बेच देते है जिनके द्वारा समय-समय पर चोरी के वाहनों की डिमांड की जाती है । चोरी के वाहनों का उपयोग बिहार में आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध शराब की तस्करी करने में करते है। आपराधिक इतिहास देखे तो अभियुक्त चन्द्रशेखर चौहान (गैंग लीडर) के विरूद्ध जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व वाराणसी के विभिन्न थानों पर चोरी, मादक पदार्थों तस्करी सहित अन्य धाराओं में करीब 23 अभियोग पंजीकृत है।
अभियुक्तअजय चौहान के विरूद्ध जनपद मीरजापुर व वाराणसी के विभिन्न थानों पर चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, गैंगेस्टर सहित अन्य धाराओं में करीब 23 अभियोग पंजीकृत है। अभियुक्त गुप्तेश्वर चौहान उर्फ लोहा के विरूद्ध जनपद मीरजापुर, सोनभद्र व वाराणसी के विभिन्न थानों पर चोरी, मादक पदार्थों की तस्करी, गैंगेस्टर सहित अन्य धाराओं में करीब 29 अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में
प्रभारी निरीक्षक थाना कछवां राम स्वरूप वर्मा मय पुलिस टीम, प्रभारी निरीक्षक एसओजी-सत्येन्द्र कुमार यादव मय पुलिस टीम एवं प्रभारी स्वाट/सर्विलांस-राजेश जी चौबे मय पुलिस टीम शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सराहनीय कार्य करने वाली पुलिस टीम को ₹ 40 हजार के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।