खेल खिलाड़ी

आंही गांव की होनहार ज्योति यादव के सहयोग को उठे लोगो के हाथ, जिले मे SDM रहे डा. विश्राम भी आयेंगे

मिर्जापुर।
मझवां ब्लाक के आंही गांव की होनहार ज्योति यादव तमाम अभाव एवं चुनौतियों के बावजूद भी क्रिकेट जगत अंतर्गत डीएलसीएल कैंपस में सिलेक्शन की सूचना पर एसीपी एयरवेज इंफ्राटेक कंपनी के निदेशक श्रीराम अवध द्वारा हाल में ही किए गए मदद का वीडियो देख जिला क्षय रोग कार्यालय मिर्जापुर में कार्यरत डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर सतीश शंकर यादव ने बच्ची के प्रति संवेदना भाव के तहत सामाजिक कार्यों में हमेशा सहयोग देने वाले कछवा क्षेत्र में स्थित कछवा क्रिश्चियन हॉस्पिटल प्रबंधक शंकर रामचंद्रन के साथ-साथ कछवा टाउन एरिया चेयरमैन डॉक्टर पंधारी यादव को बच्ची की मदद में साथ देने का प्रस्ताव रखा। आज 12 जनवरी को बच्ची के घर पहुंचकर सभी ने बुके एवं अन्य पौष्टिक पदार्थ का पैकेट, ट्रैक सूट, ट्रॉली बैग आदि भेंट किया।
सतीश शंकर यादव द्वारा बच्ची को आश्वासन दिया गया कि आप खेल जगत में और आगे बढ़ते हुए अपने घर परिवार के साथ साथ भारत देश का नाम रोशन करें। इस संघर्ष में हम ही नहीं, आपके साथ जल्द ही अन्य मानवीय सोच के कई लोग आपको सहयोग देने आप तक पहुंचने वाले हैं। सतीश यादव द्वारा मिर्जापुर में रहे पूर्व एसडीएम डॉक्टर विश्राम  से बच्ची की मोबाइल पर बात भी करायी गई, जिस पर डॉक्टर विश्राम द्वारा बच्ची को बधाई दी गई साथ ही शीघ्र ही उसके घर आने का आश्वासन भी दिया गया। डॉक्टर पंधारी यादव द्वारा भी बच्ची के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उसका हर स्तर से मदद करने का आश्वासन दिया गया साथ ही डॉक्टर पंधारी यादव द्वारा अपनी कार से उसे आज राजस्थान जाने हेतु बनारस रेलवे स्टेशन तक छोड़ने की व्यवस्था भी की गई। क्रिश्चियन हॉस्पिटल प्रबंधक शंकर रामचंद्र ने ज्योति यादव के साथ-साथ उनके पूरे परिवार को अपने हॉस्पिटल की माध्यम से समय-समय पर सहयोग देते रहने के आश्वासन के साथ-साथ यह भी आश्वस्त किया गया कि मेरा हॉस्पिटल आप सभी के स्वास्थ्य संबंधी समस्या आने पर नि:शुल्क मदद करने का कार्य करेगा। अंत में चलते समय उपस्थित लोगों से ज्योति यादव द्वारा द्वारा चाय और पानी पीकर जाने का प्रस्ताव रखा गया जिस पर सतीश यादव द्वारा बच्ची से कहा गया कि आप सफलता प्राप्त करके आओ, आपके घर परिवार के साथ साथ तुम्हारे सो डेढ़ सौ शुभचिंतक लोगों के साथ तुम्हारे घर पर हम लोग साथ में भोजन करेंगे, जिसकी पूरी व्यवस्था हम लोग के स्तर से रहेगी।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!