मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि०/रा० शिव प्रताप शुक्ल ने अस्थाई गौशाला, जलकल परिसर नगर पालिका परिषद चुनार में स्थित अस्थाई गौशाला स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय मौके पर कुल 18 गौवंशीय पशु अस्थाई गौशाला में पाये गये। गौवंशों को ठंडी से बचाव हेतु तिरपाल, जूट के कोट, अलाव इत्यादि की व्यवस्था उपलब्ध पायी गयी। गौवंश स्थल पर टिनशेड लगा है। पक्की चरनी बनी है। नीचे पक्का ईंट बिछाया गया है। चारा गौशाला के निकट लगभग 07 कु० भूसा एवं कांशीराम आवास में 13 कु० भूसा संरक्षित किया गया है तथा 02 बोरी चूनी भी स्थल पर उपलब्ध पायी गयी।
गौवंश के संरक्षण/ देखभाल हेत 02 गौपालक कर्मी श्री शरद कुमार यादव व इकबाल अहमद है। शीत ऋतु में रात्रि में चौकीदार मोनू की ड्यूटी लगाई गयी है। गोवंश के चिकित्सकीय परीक्षण हेतु कोई पंजिका नहीं बनाई गयी। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका चुनार को निर्देशित किया गया कि गोवंश के चिकित्सकीय परीक्षण का रजिस्टर बना लें तथा डाक्टर जब-जब गोवंश का चिकित्सकीय परीक्षण करें, उसका अंकन रजिस्टर में अंकित करायें। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि गौशाला नगर पालिका चुनार के जलकल परिसर में स्थित है. जहाँ पर्याप्त स्थान भी नहीं है। अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद, चुनार को निर्देशित किया गया कि गौशाला हेतु उपयुक्त स्थल चिन्हित कर गोवंश को शिफ्ट करायें।