मीरजापुर।
जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के निर्देश के अनुपालन में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल ने तहसील चुनार क्षेत्रान्तर्गत धान क्रय केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। अपर जिलाधिकारी ने विपणन शाखा चचेरी मोड़ चुनार, क्रय केन्द्र प्रथम व द्वितीय- निरीक्षण के समय प्रथम व द्वितीय केन्द्र प्रभारी श्री रविशंकर सिंह उपस्थित रहें। उक्त दोनों केन्द्रों पर खरीद हेतु 857 किसानों द्वारा सम्पर्क किया जाना सम्पर्क रजिस्टर में अंकित पाया गया। प्रथम केन्द्र पर 195 किसानो से 1384.80 मी0टन धान की खरीद के सापेक्ष 1308.00 मी०टन धान का प्रेषण मिल को किया गया है तथा 170 किसानों को भुगतान किया गया है। इसी प्रकार द्वितीय केन्द्र पर 212 किसानो से 1457.84 मी0टन धान की खरीद के सापेक्ष 1306.60 मी०टन धान का प्रेषण मिल को किया गया है तथा 192 किसानों को भुगतान किया गया है । आज खरीद हेतु दोनों केन्द्रों पर 12 किसानों की टोकन सूची निर्गत की है। निरीक्षण के समय श्री राजकुमार अपने धान के साथ केन्द्र पर उपस्थित थे, परन्तु 12.00 बजे तक केन्द्र पर खरीद प्रारम्भ नहीं हुई थी, जो अत्यन्त ही आपत्तिजनक है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी, मीरजापुर को निर्देशित किया जाता है कि इस संबंध में केन्द्र प्रभारी का स्पष्टीकरण प्राप्त कर अपना स्पष्ट मंतव्य अंकित करते हुए 03 दिवस में उपलब्ध करायें। निरीक्षण के दौरान केन्द्र प्रभारी को निर्देशित किया गया है कि अवशेष धान का प्रेषण व कृषकों के भुगतान की कार्यवाही समयबद्ध कराना सुनिश्चित करें तथा टोकन के अनुसार पारदर्शी तरीके से क्रय करना सुनिश्चित करें।