मीरजापुर। जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनमोल पाल के निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में प्राथमिक विद्यालय पिपराडॉड विकास खण्ड सीटी के प्रागंण में केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सरकारी योजनाओ के सन्दर्भ में जागरूकता हेतु शिविर का शुभारम्भ नवागत अपर जिला जज (एफ.टी. सी.)/सचिव लाल बाबू यादव ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया।
प्राधिकरण सचिव श्री यादव ने बताया कि विश्व युवा दिवस नवयुवको के विकास के लिये पूरे देश में मनाया जा रहा है। आज स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती पर युवा वर्ग उसका भी लाभ उठाये। उनके आर्दशो को अपनाये और उनके उद्देश्यों का अनुसरण करें। युवाओं के विकास, खेलकूद, स्टेडियम, प्रधानमंत्री आवास, मुख्य मंत्री आवास सुकन्या विवाह, शिक्षा, वृद्धा/विधवा पेंशन, खेती उर्वक इत्यादि का लाभ प्रदान करने के लिये शिविर में उपस्थित अधिकारीगण कृषि विभाग, राजस्व विभाग, समाज कल्याण विभाग, जिला प्रोबेशन विभाग, महिला कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, आंगवाडी विभाग एवं तहसील सदर के अन्तर्गत केन्द्र/राज्य सरकार द्वारा प्रदत्त सरकारी योजनाओं का लाभ प्रत्येक गरीब एवं असहाय जन मानस को पात्रता के आधार पर अवश्य उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेगें। उन्होने उद्यान विभाग द्वारा कृषक एवं ग्रामीण जनमानस को रोजगारपरक लाभकारी व उन्नत खेती जैसे ड्रेगन फूट (कमलम), केला व स्ट्रावेरी की खेती करने और सब्सीडी उपलब्ध कराने के सम्बन्ध में दी गई जानकारी को रोजगार परक बताया। बताया कि महिलाओं को उनके अधिकार योजनाओं के लाभ और प्री-लिटिगेशन वैवाहिक (पति-पत्नी के) विवादों को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यालय में दाखिल करने तथा सुनवाई पर विस्तार पूर्वक जानकारी दिये। अन्त में बताया कि 11फरवरी 2023 को दीवानी न्यायालय एवं जनपद के समस्त विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा वादकारी समय से उपस्थित होकर अपने-अपने वादों/मुकदमों का निस्तारण करा सकते है।
इस दौरान राम दरश बीडीओ, उद्यान विभाग से पुष्पेन्द्र, राजस्व विभाग/नायब तहसीलदार सदर श्रीमती कल्पना, खनिज अधिकारी आशीष चौधरी, बीईओ सीटी मनोज कुमार, सहायक कृषि अधिकारी चन्द्रशेखर शर्मा, डीसी यूनिसेफ श्रीमती रंजना त्रिपाठी, जल संरक्षण एवं शुद्धता मुहम्मद असफाक खाँ, सहायक अभियन्ता जल निगम श्याम बचन, अधिवक्ता सुरेश कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ सहायक दीपक श्रीवास्तव, पीएलवी जयप्रकाश, प्रदीप श्रीवास्तव, अधिकारीगण, कर्मचारीगण एवं विद्यालय के समस्त अध्यापिकाये/अध्यापक व छात्र-छात्रायें उपस्थित होकर सहयोग प्रदान किये।