खास खबर

वृद्धा-विधवा पेंशन लाभार्थी कराये अपना आधार प्रमाणीकरण, न होने पर रुक जायेगी पेंशन

मिर्जापुर।
अधिशासी अधिकारी अंगद गुप्ता ने पूर्व में ही वृद्धा और विधवा पेंशन पाने वालों का आधार प्रमाणीकरण कराने के लिये वार्डवार जा रही गृह एवं जलकर के कर समाहर्ताओ को उनके दस्तावेज जमा करने के निर्देश दिये है। बता दे जिलाधिकारी के निर्देश पर पेंशन वालो का पिछले कई महीनों से आधार प्रमाणीकरण किया जा रहा है। जिन पेंशन पाने वालों का आधार प्रमाणीकरण किन्ही कारणों से नही हो पाया है उनका पेंशन आधार प्रमाणीकरण होने तक रुक जायेगा। इसके लिये संबंधित विभागों को ऑनलाइन आधार प्रमाणीकरण के निर्देशित किया गया है। जिलाधिकारी द्वारा नगर पालिका मीरजापुर को आधार प्रमाणीकरण के लिये दस्तावेज जमा कराने का आदेश दिया गया है। इसके लिये पालिका की टीम घर-घर जाकर पेंशन वालों का दस्तावेजों को इकठ्ठा कर रही है। इस मौके पर कर निर्धारण अधिकारी अरविंद यादव ने बताया कि पेंशन पाने वाले लोगो का आधार प्रमाणीकरण अनिवार्य है, जिसके लिये संबंधित विभागों और सहज जंन सेवा केन्द्रों पर ऑनलाइन किया जा रहा है।जिन लोगो का सहज जंन सेवा केन्द्रों पर ऑनलाइन हो चुका हो वो लालडिग्गी स्थित प्रधान कार्यालय पर दस्तावेज जमा करवा दें। इसके अलावा जिन महिला/पुरुषों का अभी तक ऑनलाइन न हुआ हो, वो अपना आधारकार्ड,बैंक पासबुक की फोटोकॉपी और अपना मोबाइल नम्बर देकर वार्डो में जा रही वसूली टीम या पालिका कार्यालय पर जमा करवा सकते है, जिससे संबंधित विभागों को भेजकर उनका ऑनलाइन आधार प्रमाणीकरण कराया जा सके।
Banner VindhyNews
error: Right Click Not Allowed-Content is protected !!