भदोही।
गुडवीव बालमित्र समुदाय कार्यक्रम के अन्तर्गत गुरूवार को राष्टीय युवा दिवस के अवसर पर भदोही के अलग अलग समुदाय में युवाओं के साथ स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई और युवाओं के साथ बैठक कर स्वामी विवेकानंद जी के विचारों को भी बताया। कार्यक्रम के क्षेत्राधिकारी सुरेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि हम युवाओं को विवेकानंद के विचारों से प्रेरणा लेनी चाहिए क्योंकि उनके विचार प्रासंगिक और सत्य थे। हम युवाओं के कंधों पर ही समुदाय को बेहतर बनाने की जिम्मेदारी है और हमें मिलकर एक बेहतर कल का निर्माण करना है जिसमें बच्चों को शिक्षा के बेहतर अवसर मिले, हर बच्चा स्कूल जाए और उससे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिले और युवाओं के सक्रिय प्रयास से ही यह परिवर्तन संभव है।
गुड़वीव द्वारा समुदाय में अलग अलग समूह बनाकर लाईफ स्किल सेशन भी चलाया जा रहा है जिसमें उनको वो आत्मविश्वास से साथ समुदाय में एक पहचान बना सकें इसके बारे में बताया जाता हैं!
उक्त कार्यक्रम का सफल आयोजन में गुड़वीव टीम के चंद्रभूषण सरोज, कविता देवी, नीलम चौहान, पूजा देवी, निशा साहू, उषा यादव, किरन मौर्या का सहयोग सराहनीय रहा।